DAV – Class 5 – Anuched lekhan- अनुच्छेद लेखन

DAV – Class 5 – Anuched lekhan

अनुच्छेद लेखन – PARAGRAPH WRITING

Hello students, I have shared अनुच्छेद लेखन (Anuched lekhan) for Class 5 (Language II) and Class 8 (Language III) question answers in Hindi and English.


मेरे जीवन का लक्ष्य – Mere Jeevan Ka Lakshya (My Life’s Goal)

  • मेरे जीवन का लक्ष्य है डॉक्टर बनना।
    My life’s goal is to become a doctor.
  • यह एक पवित्र कार्य है।
    This is a noble task.
  • डॉक्टर बनकर मैं सबकी सेवा करना चाहता हूँ।
    By becoming a doctor, I want to serve everyone.
  • छोटे-छोटे गाँवों में डॉक्टर न होने से लोग भयंकर बीमारी का शिकार हो जाते हैं।
    In small villages, without a doctor, people fall prey to serious diseases.
  • मैं गाँवों में जाकर उनके दुखों को कम करना चाहता हूँ।
    I want to go to the villages and reduce their suffering.
  • अनेक बीमारियों की सही जानकारी देना चाहता हूँ, जिससे वे लोग उन बीमारियों के प्रति सजग हो सके।
    I want to give correct information about many diseases, so that they can be alert about those diseases.
  • स्वास्थ्य संबंधी अनेक जानकारियाँ देना चाहता हूँ।
    I want to give a lot of health-related information.
  • रोगों और उससे बचाव की जानकारी देना चाहता हूँ, ताकि अधिक से अधिक लोग रोगों की सही जानकारी पा सके।
    I want to give information about diseases and their prevention, so that more and more people can get the right information about diseases.
  • मैं इस बात को मानता हूँ कि अगर मन में इच्छा और लगन हो तो मंजिल अवश्य मिलती है अतः मैं अपने लक्ष्य को अवश्य प्राप्त कर लूँगा।
    I believe that if there is desire and dedication in the heart, the goal is surely achieved; therefore, I will surely achieve my goal.

समुद्र-तट का दृश्य – Samudra Tat ka Drishya (Seashore Scene)

  • मैं अपने परिवार के साथ चेन्नई घूमने गया।
    I went to Chennai with my family.
  • वहाँ पहुँचकर हम सभी शाम को समुद्र-तट की सैर पर निकले।
    After reaching there, in the evening we all went for a walk on the seashore.
  • सूर्यास्त होने वाला था।
    The sun was about to set.
  • हल्की ठंडी हवा चल रही थी।
    A gentle cool breeze was blowing.
  • समुद्र की लहरें उछलकर तट की ओर आतीं और उसे छूकर वापस चली जातीं।
    The sea waves jumped up, came towards the shore, touched it, and went back.
  • यह सुंदर दृश्य देखकर मैं खुश हो गया।
    Seeing this beautiful view, I became happy.
  • मैं जूते उतारकर समुद्र की लहरों से खेलने लगा।
    I took off my shoes and started playing with the sea waves.
  • मैंने और मेरी बहन ने बहुत-से शंख और सीपियाँ इकट्ठे किए।
    My sister and I collected many conches and shells.
  • हमने नारियल पानी भी पीया।
    We also drank coconut water.
  • अँधेरा होने पर हम समुद्र तट का दृश्य आँखों में सँजोए होटल वापस लौटे।
    When it became dark, we returned to the hotel with the view of the seashore in our eyes.