Class 5 – Patra Lekhan – पत्र लेखन -Letter Writing

Class 5 – Patra Lekhan – पत्र लेखन

पत्र लेखन – Patra Lekhan (Letter Writing)

Hello students I have shared  Patra Lekhan – पत्र लेखन (Letter Writing) for Class 5 (Language II) and Class 8 (Language III) in Hindi and English

पत्र: विद्यालय के प्रधानाचार्य को क्षमा याचना हेतु प्रार्थना-पत्र।

सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
अ.ब.स. स्कूल
क.ख.ग. नगर
चेन्नई।

विषय : क्षमा याचना के लिए प्रार्थना-पत्र।

आदरणीय महोदय जी,

मैं आपके विद्यालय में आठवीं का छात्र हूँ। मुझसे भूलवश कक्षा की खिड़की का शीशा टूट गया। मुझे क्षमा
कीजिए। मैं अपने मित्रों के साथ कक्षा में गेंद से खेल रहा था। गेंद अचानक खिड़की से जा लगी जिससे शीशा
टूट गया। मैं ऐसी गलती फिर कभी नहीं करूँगा। आशा है कि आप मुझे क्षमा कर देंगे।

धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी छात्र
य. र. ल.
कक्षा
अनुक्रमांक :
दिनांक ——- ।

Letter: Letter to the Principal requesting for apology.

To,
The Principal,
A.B.S. School,
K.K.G. Nagar,
Chennai.

Subject: Application for apology.

Respected Sir,

I am a student of Class 8 in your school. By mistake, the classroom window glass broke because of me. Please forgive me. I was playing with a ball with my friends in the class. The ball suddenly hit the window, because of which the glass broke. I will never make such a mistake again. I hope you will forgive me.

Thank you.
Your obedient student
Y. R. L.
Class
Roll No.:
Date: ——-