Karmaveer Kamaraj Rashtrabhasha
कर्मवीर कामराज
Hello students I have shared Karmaveer Kamaraj Rashtrabhasha कर्मवीर कामराज अभ्यास Saransh, meaning and sentences in Hindi and English.
I. हिंदी में शब्दार्थ लिखिए । (Write the words in Hindi)
- स्वाधीनता – स्वतन्त्रता (Independence)
- स्वयं सेवक – स्वेच्छा से काम करनेवाला / सेवा करनेवाला (Volunteer)
- अग्रणी – पहला, आगे रहनेवाले (Leading)
- निष्ठावान – लगन के साथ काम करनेवाला (Loyal)
- पारदर्शी – दूरदर्शी, बहुत दूर तक सोचनेवाला, चतुर, बुद्धिमान (Visionary, Intelligent)
II. वाक्यों में प्रयोग कीजिए । (Use in sentences)
- सत्याग्रह – कामराज ने सत्याग्रह आंदोलन में भाग लिया ।
Satyagraha – Kamaraj participated in the Satyagraha movement.
- जीत – चुनाव में कामराज की जीत हुई ।
Victory – Kamaraj won the election.
- मनोनीत होना – सन् 1935 में कांग्रेस के सचिव पद के लिए कामराज मनोनीत हुए।
Nominated – In 1935, Kamaraj was nominated for the post of Congress Secretary.
- अविस्मरणीय – गांधीजी के जीवन में हरिश्चंद्र नाटक एक अविस्मरणीय घटना है।
Unforgettable – Harishchandra Natak is an unforgettable event in the life of Gandhiji.
III. गद्यांश पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए । (Read the passage and answer the following questions)
सन् 1954 में कामराज मुख्य मंत्री बने। मुख्य मंत्री के रूप में उन्होंने जो कुछ सेवाएँ राज्य की समुन्नति के लिए कीं, वे अविस्मरणीय हैं। सन् 1957 के दूसरे तथा 1962 के तीसरे आम चुनावों में तमिलनाडु में कांग्रेस की जो जीत हुई, उसके मूल सूत्रधारी कर्ताधर्ता यही कर्मवीर कामराज थे । कामराज ने अपने दीर्घ सेवाकाल में तमिलनाडु की उन्नति के लिए योजनाएँ बनाकर उन्हें पूरी कीं । आपने गाँवों शहरों में सैकड़ों नये स्कूल खुलवाये। स्कूल के बच्चों को मध्याह्न भोजन मुफ़्त में दिलाने की व्यवस्था की। गाँवों के लिए बिजली की सुविधा करायी और कई नये–नये कुटीर उद्योगों तथा बड़े कल–कारखानों की स्थापना करायीं । हाई–स्कूल तक निःशुल्क शिक्षा देने की व्यवस्था की । कामराज ने तमिलनाडु भर में खेती–बारी की वृद्धि के लिए कई बाँध बनवाये ।
Kamaraj became the Chief Minister in 1954. The services he did as Chief Minister for the progress of the state are unforgettable. It was Karmaveer Kamaraj who was responsible for the victory of the Congress in Tamil Nadu in the second and third general elections of 1957 and 1962. During his long service, Kamaraj made plans for the progress of Tamil Nadu and completed them. You opened hundreds of new schools in villages and cities. Arrangements were made to provide free mid-day meals to school children. He provided electricity facility to the villages and established many new cottage industries and big factories. Arrangements were made to provide free education up to high school. Kamaraj built many dams for the growth of agriculture across Tamil Nadu.
1. कामराज कब मुख्य मंत्री बने ?
- सन् 1954 में कामराज मुख्य मंत्री बने ।
When did Kamaraj become the Chief Minister?
Kamaraj became the Chief Minister in 1954.
2. सन् 1957 तथा 1962 के आम चुनावों में तमिलनाडु में किस पार्टी की जीत हुई है ?
- सन् 1957 और 1962 के आम चुनावों में तमिलनाडु में कांग्रेस की जीत हुई।
Which party has won in Tamil Nadu in the general elections of 1957 and 1962?
In the general elections of 1957 and 1962, the Congress won in Tamil Nadu.
3. कामराज ने शिक्षा के क्षेत्र में क्या क्या सेवाएँ कीं ।
- कामराज ने गाँवों–शहरों में सैकड़ों स्कूल खुलवाये । स्कूल के बच्चों को मध्याह्न भोजन मुफ़्त में दिलाने की व्यवस्था की। हाई स्कूल तक निःशुल्क शिक्षा देने की व्यवस्था की ।
What services did Kamaraj do in the field of education.
Kamaraj opened hundreds of schools in villages and cities. Arrangements were made to provide free mid-day meals to school children. Arrangements were made to provide free education till high school.
4. कामराज की अविस्मरणीय सेवाओं में दो का उल्लेख कीजिए ।
- कामराज ने गाँवों के लिए बिजली की सुविधा कराई। कई नये–नये कुटीर उद्योगों तथा बड़े कल– कारखानों की स्थापना कराई । खेतीबारी की वृद्धि के लिए कई बाँध बनवाये ।
Mention two of the unforgettable services of Kamaraj.
Kamaraj provided electricity facilities to the villages. Many new cottage industries and big factories were established. Many dams were built for the growth of agriculture.
Karmaveer Kamaraj Rashtrabhasha अभ्यास
IV. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक या दो वाक्यों में दीजिए। (Answer the following questions in one or two sentences)
1. कामराज की बाल्यावस्था के बारे में लिखिए।
- कामराज का जन्म 15 जुलाई 1903 में तमिलनाडु के विरूदुनगर शहर में हुआ। जब वे छे साल के लड़के थे, तब उनके पिता की मृत्यु हो गयी। तो बालक कमराज को स्कूल की शिक्षा छोड़कर घर संभालना पड़ा। उन्हें अपने मामा की दूकान पर ‘सेल्समेन‘ (बिक्रेता) का काम करना पड़ा।
Write about the childhood of Kamaraj.
Kamaraj was born on 15 July 1903 in Virudhunagar city of Tamil Nadu. His father died when he was a boy of six. So the boy Kamaraj had to leave school and take care of the house. He had to work as a ‘salesman’ (seller) at his maternal uncle’s shop.
2. कामराज ने देशभक्त के रूप में क्या–क्या त्याग किये ?
- कामराज ने देश की सेवा करने के लिए अपना सांसारिक जीवन त्याग कर दिया। वे निष्ठावान सेवक थे। उन्होंने आजीवन ब्रह्मचारी रहकर राष्ट्रसेवा करने का व्रत निभाया।
What sacrifices did Kamaraj make as a patriot?
Kamaraj renounced his worldly life to serve the country. He was a loyal servant. He observed the vow of serving the nation by remaining celibate throughout his life.
V. “कामराज” पाठ का सारांश लिखिए ।
Karmaveer Kamaraj Rashtrabhasha saransh
कामराज का जन्म 15 जुलाई 1903 में तमिलनाडु के विरूदुनगर शहर में हुआ। जब वे छेः साल के लड़के थे, तब उनके पिता की मृत्यु हो गयी। तो बालक कामराज को स्कूल की शिक्षा छोड़कर घर संभालना पड़ा। उन्हें अपने मामा की दूकान पर ‘सेल्समेन‘ (बिक्रेता) का काम करना पड़ा।उस समय आज़ादी का देशव्यापी आंदोलन ज़ोर पर था।तो कामराज अपना काम काज छोड़ कर देशव्यापी आंदोलन में शामिल हुए।
Kamaraj was born on 15 July 1903 in Virudhunagar city of Tamil Nadu. His father died when he was a boy of six. So he had to leave school and take care of the house. He had to work as a ‘salesman’ (seller) at his maternal uncle’s shop. At that time the countrywide freedom movement was in full swing. So Kamaraj left his work and joined the countrywide movement.
कामराज ने देश की सेवा करने के लिए अपना सांसारिक जीवन त्याग कर दिया। वे निष्ठावान सेवक थे। आपने महात्मा गाँधी के असहयोग आंदोलन में एक साधारण स्वयं सेवक के रूप में भाग लिया और राष्ट्र के सफल नेता हुए ।
Kamaraj renounced his worldly life to serve the country. He was a loyal servant. You participated in Mahatma Gandhi’s non-cooperation movement as a simple volunteer and became a successful leader of the nation.
सन् 1925 में वैक्कम में ‘अछूतोद्धार‘ आंदोलन में आप अग्रणी रहे। इसके बाद गांधीजी के नमक सत्याग्रह में भाग लेकर कारावास का दंड भोगा । सन् 1935 में आप काँग्रेस के सचिव पद के लिए मनोनीत हुए। मद्रास विधान सभा चुनाव में आप विरुदुनगर क्षेत्र से चुने गये। सन् 1940 में आप तमिलनाडु काँग्रेस के अध्यक्ष बने। सन् 1954 में कामराज मुख्य मंत्री बने । आप मुख्य मंत्री के पद पर दीर्घकाल रहे । अपने सेवाकाल में कामराज ने तमिलनाडु की उन्नति के लिए अनेक योजनाएँ बनायीं। आपने गाँवों के लिए बिजली की सुविधा कराई। कई नये–नये, कुटीर उद्योगों तथा बड़े कल कारखानों की स्थापना कराई। तमिलनाडु भर में खेती–बारी की वृद्धि के लिए कई बाँध बनवाये और हाई स्कूल तक निःशुल्क शिक्षा देने की व्यवस्था की। बाद में आप काँग्रेस महासभा के अध्यक्ष भी रहे।
In 1925, you were a leader in the ‘Untouchability’ movement in Vaikkam. After this, he participated in Gandhiji’s Salt Satyagraha and was sentenced to imprisonment. In 1935, you were nominated for the post of Congress Secretary. He was elected from Virudhunagar constituency in the Madras Legislative Assembly elections. In 1940, you became the President of the Tamil Nadu Congress. Kamaraj became the Chief Minister in 1954. You remained on the post of Chief Minister for a long time. During his service, Kamaraj made many plans for the progress of Tamil Nadu. You provided electricity facility to the villages. Many new cottage industries and big factories were established. Many dams were built for the growth of agriculture across Tamil Nadu and arrangements were made to provide free education till high school. Later you were also the President of the Congress General Assembly.
कामराज भारत के अस्सी प्रतिशत ग्रामीण जनता का प्रतिनिधित्व करते थे । आपका जीवन नई पीढ़ी के लिए आदर्श है ।
Kamaraj represented eighty percent of the rural population of India. Your life is a role model for the new generation.
Karmaveer Kamaraj Rashtrabhasha अर्थ, वाक्यों में प्रयोग, गद्यांश, कर्मवीर कामराज पाठ का सारांश all shared in hindi and english