COVID-19 Rashtrabhasha कोविड- 19

COVID-19 Rashtrabhasha

कोविड- 19

Hello students I have shared COVID-19 Rashtrabhasha कोविड- 19 अभ्यास Saransh, meaning and sentences in Hindi and English.

I.हिंदी में अर्थ लिखिए । (Write the meaning in Hindi)

  • प्रणालीढाँचा (system, framework)
  • सर्दीठंड (Cold)
  • तबाहीनाश (Destroy)
  • पाया जानामिलना (to be found)
  • संक्रामक बीमारीजल्दी फैलनेवाला रोग (infectious disease)
  • विकरालभयंकर (Terrible)
  • सावधानीसतर्कता (Caution)
  • प्रतिरोधात्मकरोगों से लड़ने की शक्ति (Immunity – the power to fight diseases)

II. वाक्यों में प्रयोग कीजिए । (Use in sentences)

  • श्वसनकोरोना से हमारा श्वसन तंत्र बाधित होता है ।

Respiratory – Our respiratory system is disrupted by the corona.

  • प्रणालीश्वसन प्रणाली में नाक, श्वास नालिका और फेफड़े हैं।

System – The respiratory system consists of the nose, windpipe, and lungs.

  • संक्रामककोरोना एक संक्रामक रोग है ।

Infectious – Corona is an infectious disease.

  • महामारीकोरोना एक महामारी रोग है ।

Pandemic – Corona is an epidemic disease.

  • प्रतिरोधक क्षमताहमें अपने शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा लेना चाहिए ।

Immunity – We should increase the immunity of our body.

  • योगदानइस काम के लिए आपका योगदान महत्वपूर्ण है ।

Contribution – Your contribution is important for this work.

COVID-19 Rashtrabhasha कोविड- 19 अभ्यास

III. गद्यांश पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए । (Read the passage and answer the following questions)

कोरोनासे बचने के लिए अनेक वैक्सीन उपलब्ध हैं। ये वैक्सीन निःशुल्क उपलब्ध हैं। सबको यह वैक्सीन ज़रूर लगा लेना है। हर व्यक्ति अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मज़बूत करें, रोगों से बचने का यह उपाय है। शरीर की प्रतिरोधात्मक शक्ति को बढ़ा लेने के लिए अनेक उपाय हैंजैसे रोज़ देहाभ्यास करना, योग अभ्यास करना आदि। भोजन में प्रतिरोधात्मक सामग्रियों को जैसे काली मिर्च, तुलसी, लौंग, नीम, नींबू आदि भी शामिल करना ज़रूरी है। खाने से पहले हाथ धोना, सार्वजनिक स्थानों में स्वच्छ रहना आदि बहुत ज़रूरी है।

There are many vaccines available to avoid ‘corona’.  These vaccines are available free of cost.  Everyone must get this vaccine.  Every person should strengthen his immunity, this is the way to avoid diseases.  There are many ways to increase the immunity power of the body- such as doing physical exercises daily, practicing yoga etc.  It is also necessary to include resistant ingredients like black pepper, basil, clove, neem, lemon etc. in the food.  Washing hands before eating, being clean in public places etc. is very important.

1. कोराना से बचने के लिए क्या उपलब्ध है ?

  • कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन (टीका) उपलब्ध है ।

What is available to avoid Corona?

Vaccine (vaccine) is available to avoid corona.

2. प्रतिरोधात्मक शक्ति को बढ़ाने के लिए रोज़ क्या करना चाहिए ।

  • प्रतिरोधात्मक शक्ति को बढ़ाने के लिए रोज़ देहाभ्यास, योग अभ्यास आदि करना चाहिए।

What should be done daily to increase the immunity power.

To increase the immunity power, physical exercises, yoga exercises etc. should be done daily.

3. प्रतिरोधात्मक शक्ति को बढ़ाने के लिए भोजन में क्याक्या शामिल करना चाहिए?

  • प्रतिरोधात्मक शक्ति को बढ़ाने के लिए भोजन में काली मिर्च, तुलसी, लौंग, नीम, नींबू आदि शामिल करना चाहिए ।

What should be included in the diet to increase immunity?

To increase the immunity power, black pepper, basil, clove, neem, lemon etc. should be included in the food.

IV. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक या दो वाक्यों में दीजिए। (Answer the following questions in one or two sentences)

1.कोरोना कैसी बीमारी है ? सन् 2019 में किस देश में यह पाया गया ?

  • कोरोना एक महामारी रोग है। यह रोग 2019 में चीन के उहान शहर में पाया गया।

What kind of disease is corona?  In which country was it found in the year 2019?

Corona is an epidemic disease.  The disease was detected in Wuhan city of China in 2019.

2. कोरोना की बीमारी से बचने के लिए तीन सावधानियों को लिखिए ?

  • अत्यंत आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर जाना चाहिए। बाहर जाते समय नाक मुँह को कपड़े से बांधकर, मास्क (mask) लगाकर जाना चाहिए। लोगों से 5 से 6 फुट की दूरी बनाये रखना चाहिए ।

Write three precautions to avoid corona disease?

One should go out of the house only when absolutely necessary.  While going out, you should cover your nose and mouth with a cloth and wear a mask.  A distance of 5 to 6 feet should be maintained from people.

V. ‘कोविड– 19′ पाठ का सारांश लिखिए ।

COVID-19 Rashtrabhasha कोविड- 19 Saransh

सन् 2019 में संसार ने एक भयंकर रोग का प्रभाव देखा। उस रोग का नाम हैकोरोना। इसे कोविड़ 19 के नाम से लोग जानते हैं। कोरोना, एक वाइरस के कारण फैलता है। इस रोग को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने महामारी (Pandemic) घोषित किया। कोरोना की उत्पत्ति सबसे पहले 1930 में एक मुर्गी में हुई थी । फिर सन् 2019 में चीन के उहान शहर के लोगों में यह रोग फैलने लगा, और धीरे धीरे पूरे विश्व में फैल गया ।

In the year 2019, the world saw the effect of a terrible disease.  The name of that disease is ‘Corona’.  People know it by the name of Kovid 19.  Corona spreads due to a virus.  The disease was declared a pandemic by the World Health Organisation.  Corona first originated in a chicken in 1930.  Then in the year 2019, this disease started spreading among the people of Wuhan city of China, and gradually it spread all over the world.

यह एक संक्रामक रोग है । बहुत ही तेजी से एक से दूसरे को फैल जाता है। इससे बचने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इन उपायों को बताया हैअत्यंत आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर जाना चाहिए। बाहर जाते समय नाक, मुँह को कपड़े से बांधकर, मास्क (mask) लगाकर जाना चाहिए। लोगों से 5 से 6 फुट की दूरी बनाये रखना चाहिए ।

It is an infectious disease.  It spreads very quickly from one person to another.  To avoid this, the World Health Organization has given these measures – one should go out of the house only when absolutely necessary.  While going out, the nose and mouth should be tied with a cloth and a mask should be worn.  A distance of 5 to 6 feet should be maintained from people.

कोरोना से बचने के लिए अनेक वैक्सीन (टीका) उपलब्ध हैं। इस रोग से अपने को बचाने के लिए शरीर के प्रतिरोधात्मक शक्ति को बढ़ा लेना चाहिए । प्रतिरोधात्मक शक्ति को बढ़ाने के लिए रोज़ देहाभ्यास, योग अभ्यास आदि करना चाहिए। भोजन में काली मिर्च, तुलसी, लौंग, नीम, नींबू आदि शामिल करना चाहिए। खाने से पहले हाथ धोना, सार्वजनिक स्थानों में स्वच्छ रहना आदि बहुत ज़रूरी है ।

Many vaccines are available to avoid corona.  To save oneself from this disease, the body’s immunity power should be increased.  To increase the immunity power, physical exercises, yoga exercises etc. should be done daily.  Black pepper, basil, clove, neem, lemon etc. should be included in the food.  Washing hands before eating, being clean in public places etc. is very important.

 

COVID-19 Rashtrabhasha अर्थ, वाक्यों में प्रयोग, गद्यांश, कोविड- 19 पाठ का सारांश all shared in hindi and english