DAV – Class 4 – Chapter 8 – Kisse Kahavato ki Duniya

DAV – Class 4 – Chapter 8 – Kisse Kahavato ki Duniya

पाठ – 8 – किस्से कहावतों की दुनिया (Kisse Kahavato ki Duniya)

Hello students, I have shared किस्से कहावतों की दुनिया (Kisse Kahavaton Ki Duniya) for Class 4 (Hindi 2nd Language) and Class 6 (Hindi 3rd Language) question answers in Hindi and English.

I. पाठ के आधार पर रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए – (Based on the lesson, fill in the blanks)

  1. एक राहगीर राजमहल के पास से गुजरा।
    A passerby went by the royal palace.
  2. राजा ने चोर को पकड़ने का आदेश दिया।
    The king gave the order to catch the thief.
  3. कोतवाल चोर को लेकर दरबार में हाज़िर हुआ।
    The kotwal presented the thief in the court.

II. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में लिखिए – (Answer the following questions in one sentence)

1. महल कैसा था? (What was the palace like?)
उत्तर महल आलीशान था।
Answer The palace was magnificent.

2. चोर ने अपने झोले में क्या डाल लिया? (What did the thief put into his bag?)
उत्तर चोर ने अपने झोले में कीमती सामान डाल लिया।
Answer The thief put valuable items into his bag.

3. लोगों ने किस चीज़ की बड़ी बड़ाई की? (What did people praise a lot?) 
उत्तर लोगों ने खाने की बड़ी बड़ाई की। 
Answer People praised the food a lot.


III. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए – (Answer the following questions in 20 to 25 words)

1. राजा के सिपाही आराम से क्यों रहते थे ?  (Why did the king’s soldiers live at ease?)  
उत्तर राज्य में न चोरी होती थी न डकैती, इसलिए राजा के सिपाही आराम से रहते थे । 
Answer There was neither theft nor dacoity in the kingdom, so the king’s soldiers lived comfortably.

2. माधो कालू से किस चीज़ के बारे में जानना चाहता था ?  (What did Madho want to know from Kalu?) 
उत्तर माधो कालू से यह जानना चाहता था कि खीर कैसी होती है । 
Answer Madho wanted to know from Kalu what kheer is like.

3. बुगला कैसा होता है ? यह बताने के लिए कालू ने क्या किया ? (What did Kalu do to show what a “bugla” is like?) 
उत्तर बुगला कैसा होता है ? यह बताने के लिए कालू ने अपनी बाँह को कोहनी पर से मोड़ा और माधो का हाथ पकड़कर उसे टटोलने के लिए कहा । 
Answer To show what a “bugla” (heron) is like, Kalu bent his arm at the elbow, held Madho’s hand, and told him to feel it.


IV. किसने कहा, किससे कहा, लिखिए – (Who said this to whom?)

1. “आपके लाड़ प्यार ने इसे बिगाड़ दिया है ।” (“Your pampering has spoiled him.”)
उत्तर रोहित के पिता जी ने दादी से कहा ।
Answer Rohit’s father said this to Dadi (grandmother).

2. “चोर को जिंदा या मुर्दा पकड़कर हाज़िर किया जाए ।” (“The thief must be brought in, dead or alive.”)
उत्तर राजा ने कोतवाल से कहा ।
Answer The king said this to the kotwal (chief of police).

3. “सारे पहरेदार सोते रहते हैं ।” (“All the guards keep sleeping.”)
उत्तर चोर ने कोतवाल से कहा ।
Answer The thief said this to the kotwal.

4. “खीर तो बड़ी टेढ़ी होती है ।” (“Kheer is very crooked/bent.”)
उत्तर माधो ने कालू से कहा ।
Answer Madho said this to Kalu.


V. सही मिलान कीजिए – (Match the following)

क ख 
1. तब ही वापस घर आए
(Only then did they return home)
जब धप गईं दोनों टाँगें ।
(when both legs had given out / were exhausted)
2. रोहित को दादी की दशा पर
(About Dadi’s condition, Rohit…)
बहुत दुख होता ।
(felt very sad)
3. सुबह सारे राज्य में
(In the morning, throughout the kingdom)
खबर फैल गई ।
(the news spread)
4. सुप्पंदी ने चप्पलों को
(Suppandi put the slippers)
तवे पर रखा ।
(on the griddle)
5. धूल झाड़ जो तुरंत सँभलते
(Those who dust themselves off and recover quickly)
वे जीवन में सुख पाते हैं ।
(they find happiness in life)
6. सीख देने का बापू का ढंग
(Bapu’s way of giving lessons)
अनोखा था ।
(was unique)
7. सुंदर वन में आम का एक
(In the beautiful forest, there was a mango…)
पुराना पेड़ था ।
(an old tree)