DAV Class 5 Chapter 2 Lauh Purush – लौह पुरुष
पाठ – 2 – लौह पुरुष
Hello students, I have shared लौह पुरुष (Lauh Purush) story and question answers in Hindi and English.
लौह पुरुष (Iron Man)
“काका मैं आगे पढ़ना चाहता हूँ,” बालक के स्वर में दृढ़ता थी। पिता ने क्षण भर उसकी ओर देखकर कहा, “यदि तुम शहर चले जाओगे तो खेत के काम-काज में मेरा हाथ कौन बँटाएगा?”
“Uncle, I want to study further,” said the boy firmly. The father looked at him for a moment and said, “If you go to the city, who will help me with the farm work?”
पिता के उत्तर से बालक उदास हो गया। उसने साहस बटोरकर कहा, “मैं छुट्टियों में घर आकर खेत का काम-काज देख लिया करूँगा।”
Hearing his father’s reply, the boy felt sad. Gathering courage, he said, “I will come home during holidays and take care of the farm work.”
“नहीं-नहीं, तुम्हारे दोनों भाइयों-सोमा और नरसी-से मुझे बहुत आशाएँ हैं। छोटे काशी को भी मैं पढ़ाना चाहता हूँ। बड़ा विट्ठल मुंबई में पढ़ रहा है,” पिता ने समझाते हुए कहा।
“No, no. I have many hopes from your brothers Soma and Narsi. I also want to educate little Kashi. Your elder brother Vitthal is studying in Mumbai,” explained the father.
पिता का उत्तर सुनकर बालक ने कहा, “मैं आपका आज्ञाकारी पुत्र हूँ। मैं पढ़-लिखकर कुछ बनना चाहता हूँ। कोई भी बाधा मुझे आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती। कृपया आप मुझे पढ़ने की अनुमति दे दीजिए।” बालक का स्वर और विचार सुनकर पिता ने सिर हिलाकर उसे आगे पढ़ने की अनुमति दे दी।
Hearing his father’s reply, the boy said, “I am your obedient son. I want to study and become something. No obstacle can stop me from moving ahead. Please allow me to study.” Listening to the boy’s determination, the father nodded and gave him permission.
दृढ़तापूर्वक अपनी बात पिता के सामने रखने वाला यह बालक वल्लभ था। वल्लभ ही बड़ा होकर सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम से प्रसिद्ध हुआ। बचपन की यह दृढ़ता उनमें आजीवन बनी रही। इसलिए देश उन्हें ‘लौह पुरुष’ के नाम से याद करता है।
This determined boy was Vallabh. When he grew up, he became famous as Sardar Vallabhbhai Patel. The same determination stayed with him all his life. That’s why the country remembers him as the ‘Iron Man’.
वल्लभ भाई पटेल ने 1897 में नदियाड़, गुजरात से दसवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की। दसवीं तक आते-आते वल्लभ ने अपने आने वाले जीवन के विषय में निर्णय ले लिया था। जान चुका था कि जो इंग्लैंड से कानून की पढ़ाई कर के भारत आते हैं, उन्हें धन और यश दोनों मिलते हैं। इंग्लैंड जाकर कानून की पढ़ाई करना ही वल्लभ भाई के जीवन का उद्देश्य बन गया। उसने रात-दिन कठोर परिश्रम शुरू कर दिया। वल्लभ भाई ने मुख्तारी की परीक्षा उत्तीर्ण कर के नदियाड़ न्यायालय में वकालत शुरू कर दी। कानून की बारीकियों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करने के कारण उनकी गिनती प्रसिद्ध वकीलों में होने लगी। वह इंग्लैंड जाने के लिए पैसे जोड़ते रहे। वह दिन आया जब उन्होंने इंग्लैंड जाने की समूची कार्रवाई पूरी कर ली। वह यात्रा संबंधी आदेश की प्रतीक्षा करने लगे। वर्षों का सपना पूरा होने वाला है, यह सोच-सोचकर वल्लभ भाई मन ही मन प्रसन्न होते। “वल्लभ, वल्लभ कहाँ हो, देखो किसी अज्ञात हितैषी ने मेरा इंग्लैंड जाने का टिकट भेजा है,” चिल्लाता हुआ उनका बड़ा भाई विट्ठल उनके पास आया।
Vallabhbhai Patel passed his 10th class exam from Nadiad, Gujarat, in 1897. By then, he had decided what he wanted to do in life. He knew that people who studied law in England became rich and famous in India. So, Vallabhbhai’s goal was to go to England and study law. He worked very hard, day and night. After passing the Mukhtari (law assistant) exam, he started practicing in Nadiad court. Because of his sharp skills, he soon became a well-known lawyer. He saved money to go to England. Finally, the day came when all his preparations to go to England were complete. He was happily waiting for his travel order. Suddenly, his elder brother Vitthal came running and said, “Vallabh, Vallabh, look! Someone has sent me a ticket to go to England.”
“यह मेरा टिकट है, तुम्हारा नहीं,” कहते हुए वल्लभ भाई ने अपने बड़े भाई के हाथ से लिफ़ाफ़ा ले लिया।
“This is my ticket, not yours,” said Vallabhbhai, taking the envelope from his elder brother’s hand.
लिफ़ाफ़े पर अंग्रेज़ी में लिखा था-वी.जे. पटेल, वकील, बोरसद। वल्लभ भाई समझ गए यह लिफ़ाफ़ा उनके भाई के पास कैसे पहुँचा ! विट्ठल भाई भी अंग्रेजी में यही नाम और पता लिखते थे।
On the envelope, it was written in English—V.J. Patel, Lawyer, Borsad. Vallabhbhai understood how the envelope had reached his brother! Vitthalbhai also used to write the same name and address in English.
वल्लभ भाई ने अपने भाई को जब पूरी बात बताई तो उनका मुँह लटक गया। कुछ देर बाद विठ्ठल भाई ने कहा, “मैं बड़ा हूँ, मुझे पहले जाने दो। मेरे आने के बाद तुम चले जाना।”
When Vallabhbhai explained everything to his brother, he felt sad. After thinking for a while, Vitthalbhai said, “I am older, let me go first. You can go after me.”
वल्लभ भाई कुछ देर सोचते रहे और फिर कहा, “यह टिकट आप ले लीजिए। आपके ही नाम है।” छोटे भाई की बात सुनकर विठ्ठल भाई की आँखों से आँसू बहने लगे। वल्लभ ने अपना टिकट विठ्ठल भाई को दे दिया। अपनी सज्जनता से वल्लभ भाई ने सब का दिल जीत लिया।
Vallabhbhai thought for a moment and then said, “Please take the ticket. It has your name on it.” Hearing this, Vitthalbhai had tears in his eyes. Vallabhbhai gave his ticket to his brother. His kindness won everyone’s heart.
कुछ समय बाद वल्लभ भाई भी कानून की पढ़ाई के लिए इंग्लैंड गए। 1913 में वह पढ़ाई पूरी करने के बाद भारत लौट आए। उन्होंने अहमदाबाद में वकालत प्रारंभ की। थोड़े दिनों बाद ही उनकी वकालत चमक उठी। वल्लभ भाई ने सुख-सुविधाओं से भरपूर जीवन जीना प्रारंभ कर दिया। उन्हीं दिनों गाँधी जी दक्षिण अफ्रीका से लौट आए थे। उन्होंने चंपारन, बिहार में नील की खेती करने वाले किसानों पर होने वाले अत्याचारों के विरोध में सत्याग्रह प्रारंभ कर दिया। वल्लभ भाई गाँधी जी के सत्य, अहिंसा के सिद्धांतों से बहुत प्रभावित हुए। वह वकालत, घर-परिवार सब कुछ छोड़कर स्वतंत्रता संग्राम में कूद पड़े। उनके नेतृत्व में गुजरात के खेड़ा जिले के किसानों ने संघर्ष कर के, अंग्रेज़ी साम्राज्य की ईंट से ईंट बजा दी। गाँधी जी ने वल्लभ भाई को ‘सरदार’ की उपाधि दी। कुछ ही समय में सारा देश उन्हें ‘सरदार पटेल’ के नाम से जानने लगा।
Later, Vallabhbhai also went to England to study law. He completed his studies in 1913 and returned to India. He started practicing law in Ahmedabad. Soon, he became a famous lawyer and began living a comfortable life. Around the same time, Mahatma Gandhi returned from South Africa. Gandhi ji started a peaceful protest in Champaran, Bihar, against the oppression of farmers. Vallabhbhai was very inspired by Gandhi ji’s principles of truth and non-violence. He left his law practice and family life and joined the freedom struggle. Under his leadership, farmers in Kheda district of Gujarat fought against British rule and won. Gandhi ji gave Vallabhbhai the title of ‘Sardar’. Soon, the entire country started calling him ‘Sardar Patel’.
अपने त्याग, परिश्रम, दृढ़ता और संघर्ष से वे स्वतंत्रता संग्राम के मुख्य नेता बन गए तथा जवाहर लाल नेहरू, मौलाना आज़ाद और महात्मा गाँधी के सबसे निकट सहयोगी माने जाने लगे। 1942 का वर्ष आ गया। ‘अंग्रेज़ों भारत छोड़ो’ का नारा देश के कोने-कोने में गूंजने लगा। सरदार पटेल ने अहमदाबाद में एक सभा में भाषण देते हुए कहा, “अगर कल सब नेता बंदी बना लिए जाएँ तब भी स्वतंत्रता संग्राम जारी रखना। मर जाना पर आगे बढ़ाया हुआ कदम पीछे नहीं हटाना।” सरदार पटेल की इस ओजस्वी वाणी से प्रेरित होकर जनता ने अंग्रेज़ी शासन के विरुद्ध विद्रोह कर दिया।
Through his sacrifice, hard work, determination, and struggle, he became one of the main leaders of the freedom movement. He became a close companion of Jawaharlal Nehru, Maulana Azad, and Mahatma Gandhi. In 1942, the slogan ‘Quit India’ echoed all over the country. In a speech in Ahmedabad, Sardar Patel said, “Even if all the leaders are arrested tomorrow, continue the freedom fight. Rather die than take a step back.” Inspired by his strong words, people revolted against British rule.
सरदार पटेल का जीवन त्याग और दृढ़ता की अद्भुत कहानी है। देश के अधिकांश राज्यों की कांग्रेस समितियाँ सरदार पटेल को स्वतंत्र भारत का प्रथम प्रधानमंत्री बनाना चाहती थीं। गाँधी जी जवाहर लाल नेहरू के पक्षधर थे। सरदार पटेल ने देश के हित में गाँधी जी की बात मान ली। 15 अगस्त 1947 को देश स्वतंत्र हुआ। स्वतंत्रता के साथ-साथ धर्म के नाम पर देश का बँटवारा हुआ। बँटवारे के साथ ही अंग्रेज़ों ने भारतीय रियासतों को भी स्वतंत्र कर दिया। इन रियासतों की संख्या 562 थी। इनमें से कुछ पाकिस्तान में विलय चाहती थीं, कुछ भारत में तथा कुछ स्वतंत्र रहना चाहती थीं। इस समस्या के समाधान की ज़िम्मेदारी सरदार पटेल को सौंपी गई। उन्होंने प्रेम, दृढ़ता और संकल्प शक्ति से उन रियासतों को भारत में विलय के लिए मना लिया। उनके प्रयासों से एक नए और सुदृढ़ राष्ट्र का निर्माण हुआ। 15 दिसंबर 1950 को भारत माँ का यह सपूत चिर निद्रा में सो गया। उनकी महानता और लौह के समान दृढ़ता के लिए देश उन्हें याद करता है।
Sardar Patel’s life is a great story of sacrifice and determination. Most Congress committees wanted Sardar Patel to become the first Prime Minister of independent India. But Gandhi ji supported Jawaharlal Nehru. For the good of the country, Sardar Patel agreed with Gandhi ji. On 15th August 1947, India became independent. But the country was also divided based on religion. Along with this, the British gave freedom to 562 princely states. Some wanted to join Pakistan, some India, and some wanted to remain independent. Sardar Patel was given the responsibility to solve this issue. With love, firmness, and strong will, he convinced the states to join India. Because of his efforts, a strong and united nation was formed. On 15th December 1950, this great son of India passed away. The country remembers him for his greatness and iron-like determination.
Class Work – Class 5 – Chapter 2 – लौह पुरुष (Lauh Purush)
I. पाठ के आधार पर रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए: (Based on the lesson, fill in the blanks.)
1.कोई भी बाधा मुझे आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती।
No obstacle could stop me from moving forward.
2. बचपन की यह दृढ़ता उनमें आजीवन बनी रही।
This determination stayed with him throughout his life.
3. कानून की पढ़ाई करना ही वल्लभ के जीवन का उद्देश्य बन गया।
Studying law became the main goal of Vallabh’s life.
4. देश उन्हें लौह पुरुष के नाम से याद करता है।
The country remembers him as the Iron Man.
5. वल्लभ ने अपना टिकट विठ्ठल भाई को दे दिया।
Vallabh gave his ticket to Vitthal Bhai.
6.सारा देश उन्हें सरदार पटेल के नाम से जानने लगा।
The whole country came to know him as Sardar Patel.
7. सरदार पटेल का जीवन त्याग और दृढ़ता की अद्भुत कहानी है।
Sardar Patel’s life is an inspiring story of sacrifice and determination.
8. स्वतंत्रता के साथ-साथ धर्म के नाम पर देश का बँटवारा हुआ।
Along with independence, the country was divided in the name of religion.
II. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक शब्द में दीजिए: (Answer the following questions in one word.)
प्रश्न (Question) | उत्तर (Answer) |
---|---|
1. वल्लभ भाई पटेल ने बचपन में अपनी बात पिता के सामने कैसे रखी ? How did Vallabhbhai Patel express his views before his father in childhood? |
दृढ़ता पूर्वक with determination |
2. सरदार पटेल गाँधी जी के किन सिद्धांतों से बहुत प्रभावित हुए ? Which principles of Gandhiji greatly influenced Sardar Patel? |
सत्य और अहिंसा truth and non-violence |
3. गाँधी जी ने वल्लभ भाई पटेल को कौन-सी उपाधि दी ? What title did Gandhiji give to Vallabhbhai Patel? |
सरदार पटेल Sardar Patel |
4. सन् 1942 के वर्ष में कौन-सा नारा देश के कोने-कोने में गुँजने लगा ? Which slogan echoed in every corner of the country in 1942? |
अंग्रेज़ों भारत छोड़ो Quit India |
5. किसके प्रयासों से एक नए और सुदृढ़ राष्ट्र का निर्माण हुआ ? Whose efforts led to the creation of a new and strong nation? |
सरदार वल्लभ भाई पटेल Sardar Vallabhbhai Patel |
6. वल्लभ भाई पटेल ने अपना अमेरिका जाने का टिकट किसे दे दिया ? To whom did Vallabhbhai Patel give his ticket to America? |
विट्ठल भाई को Vitthal Bhai |
7. सारा देश वल्लभ भाई को किस नाम से जानता है ? By what name is Vallabhbhai known throughout the country? |
सरदार पटेल Sardar Patel |
III. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए: (Answer the following questions.)
1. वल्लभ भाई को देश किस नाम से याद करता है और क्यों? (By what name is Vallabhbhai remembered and why?)
उत्तर: वल्लभ भाई को उनकी महानता और लौह के समान दृढ़ता के कारण देश ‘लौह पुरुष’ के नाम से याद करता है।
The country remembers Vallabhbhai as the ‘Iron Man’ because of his greatness and iron-like determination.
2. वल्लभ भाई ने अपने जीवन के विषय में कब निर्णय लिया था? (When did Vallabhbhai decide about his life?)
उत्तर: वल्लभ भाई ने दसवीं कक्षा तक आते-आते अपने जीवन के विषय में निर्णय लिया था।
Vallabhbhai decided about his life by the time he reached Class 10.
3. वल्लभ भाई स्वतंत्रता संग्राम से किस प्रकार जुड़े? (How did Vallabhbhai join the freedom struggle?)
उत्तर: वल्लभ भाई गांधी जी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों से बहुत प्रभावित हुए। वे वकालत, घर-परिवार सब छोड़कर स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ गए।
Vallabhbhai was greatly influenced by Gandhi’s principles of truth and non-violence. He left his law practice and family to join the freedom movement.
4. सरदार पटेल ने अहमदाबाद की सभा में क्या कहा? (What did Sardar Patel say in the Ahmedabad meeting?)
उत्तर: सरदार पटेल ने अहमदाबाद की सभा में भाषण देते हुए कहा, “अगर कल सब नेता बंदी बना लिए जाएँ तब भी स्वतंत्रता संग्राम जारी रखना। मर जाना, पर आगे बढ़ाया हुआ कदम पीछे नहीं हटाना।”
In a speech at the Ahmedabad meeting, Sardar Patel said, “Even if all leaders are imprisoned tomorrow, continue the freedom struggle. Die if needed, but never step back from a step taken forward.”
5. स्वतंत्र भारत में सरदार पटेल का सबसे बड़ा योगदान क्या था? (What was Sardar Patel’s greatest contribution to independent India?)
उत्तर: स्वतंत्रता के समय अंग्रेज़ों ने भारतीय रियासतों को स्वतंत्र कर दिया, कुछ पाकिस्तान में विलय चाहती थीं, कुछ भारत में तथा कुछ स्वतंत्र रहना चाहती थीं। इस समस्या के समाधान की ज़िम्मेदारी सरदार पटेल को सौंपी गई। उन्होंने प्रेम, दृढ़ता और संकल्प शक्ति से उन रियासतों को भारत में विलय के लिए मना लिया। उनके प्रयासों से एक नए और सुदृढ़ राष्ट्र का निर्माण हुआ। स्वतंत्र भारत में सरदार पटेल का यह सबसे बड़ा योगदान था।
At the time of independence, the British had made Indian princely states independent. Some wanted to merge with Pakistan, some with India, and some wanted to remain independent. Sardar Patel was given the responsibility of resolving this issue. With love, determination, and willpower, he convinced those princely states to merge with India. His efforts led to the creation of a new and strong nation. This was his greatest contribution to independent India.
6. सरदार वल्लभ भाई पटेल की मृत्यु कब हुई? (When did Sardar Vallabhbhai Patel pass away?)
उत्तर: सरदार वल्लभ भाई पटेल की मृत्यु 15 दिसम्बर 1950 को हुई।
Sardar Vallabhbhai Patel passed away on 15 December 1950.
IV. नीचे दिए गए कथन किसने किससे कहे: (Who said the following dialogue to whom?)
1. “यदि तुम शहर चले जाओगे तो खेत के काम-काज में मेरा हाथ कौन बँटाएगा?” (“If you go to the city, who will help me in the farming work?”)
उत्तर: पिता ने बालक से कहा।
Answer: The father said this to the boy.
2. “मैं पढ़-लिखकर कुछ बनना चाहता हूँ। कोई भी बाधा मुझे आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती।” (“I want to study and become something. No obstacle can stop me from moving forward.”)
उत्तर: बालक ने पिता से कहा।
Answer: The boy said this to his father.
3. “देखो किसी अज्ञात हितैषी ने मेरा इंग्लैंड जाने का टिकट भेजा है।” (“Look, some unknown well-wisher has sent me a ticket to go to England.”)
उत्तर: विठ्ठल भाई ने वल्लभ भाई से कहा।
Answer: Vitthalbhai said this to Vallabhbhai.
4. “यह टिकट आप ले लीजिए। आपके ही नाम है।” (“You take this ticket. It is in your name.”)
उत्तर: वल्लभ भाई ने विठ्ठल भाई से कहा।
Answer: Vallabhbhai said this to Vitthalbhai.