DAV Class 5 Chapter 8 Tapke ka Dar – टपके का डर

DAV – Class 5 – Chapter 8 – Tapke ka Dar

पाठ – 8 – टपके का डर (Tapke ka Dar)

Hello students, I have shared टपके का डर  (Tapke ka Dar) for Class 5 (Language II) and Class 8 (Language III) question answers in Hindi and English.


Class Work – Class 5 – Chapter 8 – टपके का डर (Tapke ka Dar)

I. शब्द – अर्थ (Word meaning)

शब्द
(Word)
अर्थ
(Meaning)
1. ख्यालध्यान
(attention / care)
2. सदस्यपरिवार के लोग
(family members)
3. बिसातहैसियत
(status / capacity)
4. बलवानताकतवर
(powerful / strong)
5. उजाड़नष्ट
(ruined / desolate)
6. कुम्हारमिट्टी के बर्तन बनाने वाला
(potter)
7. रिसनापानी टपकना
(to leak / drip)
8. पोखरतालाब
(pond)
9. विश्वासभरोसा
(trust / faith)
10. गतहालत
(condition / state)
11. अचंभाआश्चर्य
(surprise / wonder)

II. पाठ के आधार पर रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए : (Based on the lesson, fill in the blanks.)

  1. अच्छे-अच्छे मकानों की छत टपकने लगी।
    The roofs of nice houses started leaking.
  2. बुढ़िया की बात शेर ने सुनी।
    The lion listened to the old woman.
  3. रामू भी आँधी-पानी के कारण घर में ही था।
    Ramu also stayed at home because of the storm and rain.
  4. पंडित जी का घर कई जगह से रिस रहा था।
    Pandit ji’s house was leaking in many places.
  5. कुम्हार खाई और पोखरों में गधे की तलाश में भागा।
    The potter ran to ditches and ponds in search of the donkey.

III. निम्नलिखित शब्दों का वाक्य – प्रयोग कीजिए :
(Make sentences with the following words.)

  1. रिस – छत से पानी रिस रहा है।
    Leak – Water is leaking from the roof.
  2. पोखरपोखर में मछलियाँ तैर रही हैं।
    Pond – Fish are swimming in the pond.
  3. गत – बीमारी के कारण उसकी गत ख़राब है।
    Condition – Because of illness, his condition is bad.
  4. अचंभा – परी को सामने देखकर मुझे अचंभा हुआ।
    Surprise – I was surprised to see the fairy in front of me.
  5. बिसात – मालिक ने नौकर से कहा कि मेरे सामने तुम्हारी कोई बिसात नहीं।
    Status – The master told the servant, “You have no status before me.”

IV. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक शब्द में दीजिए :-
(Answer the following questions in one word.)

प्रश्न (Question)उत्तर (Answer)
1. बुढ़िया की बात किसने सुनी ?
Who listened to the old woman?
शेर ने
the lion
2. गधा किसका था ?
Whose donkey was it?
कुम्हार का
the potter’s
3. कौन जानवर खो जाने पर लोगों को दिशा और स्थान बताते ?
Who told people directions and places when the animal was lost?
पंडित जी
Pandit ji
4. कुम्हार ने किसे खूब डाँटा ?
Whom did the potter scold a lot?
शेर को
the lion
5. कुम्हार खाई-पोखरों में किसकी तलाश करने लगा ?
Whom did the potter search for in ditches and ponds?
गधे की
the donkey
6. शेर टपके के डर से कहाँ छिप गया ?
Where did the lion hide due to fear of the drip?
झोपड़ी में
in the hut
7. कुम्हार अपना गधा खोजने किसके घर गया ?
Whose house did the potter go to find his donkey?
रामू के घर
Ramu’s house

V. नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
(Answer the following questions.)

1. दादी के पास कौन सोता था? (Who used to sleep near Grandma?)
उत्तर दादी के पास उनका सबसे छोटा पोता सोता था।
Answer Grandma’s youngest grandson used to sleep near her.

2. दादी पोते को कौन – सी कहानियाँ सुनाती थी? (What stories did Grandma tell the grandson?)
उत्तर दादी पोते को राजा-रानी और राजकुमारी की कहानियाँ सुनाती थी।
Answer She told him stories of kings, queens, and princesses.

3. आपको कहानियाँ कौन सुनाता है ? (Who tells you stories?)
उत्तर मुझे कहानियाँ मेरी दादी और माँ सुनाती हैं ।
Answer My grandma and my mother tell me stories.

4. कहानी में टपका कौन है ? (Who is ‘Tapka’ in the story?)
उत्तर कहानी में टपका बारिश के कारण टूटी हुई छत से टपकने वाली पानी की एक बूँद है ।
Answer In the story, ‘Tapka’ is a drop of water dripping from a broken roof during rain.

5. टपके से सबसे ज़्यादा कौन डरता था ? (Who was most afraid of the drip?)
उत्तर टपके से सबसे ज़्यादा शेर डरता था ।
Answer The lion was the most afraid of the drip.

6. कुम्हार गधे की तलाश में किसके पास आया ? (Whom did the potter go to while searching for the donkey?)
उत्तर कुम्हार गधे की तलाश में अपने मित्र रामू के पास आया ।
Answer He went to his friend Ramu.

7. कुम्हार ने तिनको – पत्तों की आवाज़ सुनकर किसे दो डंडे जड़ दिए और क्यों? (On hearing the rustle of straw and leaves, whom did the potter beat with two sticks and why?)
उत्तर कुम्हार ने तिनको – पत्तों की आवाज़ सुनकर शेर को दो डंडे जड़ दिए क्योंकि अँधेरे में शेर को ही उसने अपना गधा समझ लिया ।
Answer He hit the lion with two sticks because, in the dark, he thought it was his donkey.


VI. किसने कहा, किससे कहा, क्यों कहा ?
(Who said the following dialogue to whom and why?)

1. “मुझसे बचकर कोई रहा है आज तक?” (“Has anyone ever escaped from me?”)
उत्तर कुम्हार ने शेर से कहा क्योंकि उसे लगा वह उसका गधा है, जो घर से भाग निकला है।
Answer The potter said this to the lion because he thought it was his donkey that had run away from home.

2. “नहीं भैया मेरे यहाँ नहीं है।” (“No, brother, it isn’t here.”)
उत्तर रामू ने कुम्हार से कहा क्योंकि उसका गधा रामू के घर पर नहीं था।
Answer Ramu said this to the potter because the donkey was not at his house.

3. “सबसे बड़ा डर टपके का है।” (“The biggest fear is of the drip.”)
उत्तर दादी ने पोते से कहा क्योंकि उसे बारिश के समय घर में पानी टपकने का डर था।
Answer Grandma said this to her grandson because she feared the water dripping inside the house during rain.


Bhasha Abhyas – Class 5 – Chapter 8 – टपके का डर

1. पाठ ‘टपके का डर’ में से ‘कर्ता कारक’ के तीन उदाहरण छाँटकर लिखिए:
(From the lesson ‘Tapke ka Dar’, select three examples of the ‘कर्ता कारक’.)

क. दादी ने पोते को उस ओर सुला दिया जहाँ पानी नहीं टपक रहा था।
The grandmother put her grandson to sleep on the side where water was not dripping.

ख. कुम्हार अपने दोस्त के घर गया।
The potter went to his friend’s house.

ग. पंडित जी ने इशारा किया था।
The priest had signaled.

घ. कुम्हार झोपड़ी के पास जैसे ही आया।
As soon as the potter came near the hut.


4. नीचे दिए गए वाक्यों में सही विराम-चिह्न लगाइए:
(Insert the correct punctuation in the following sentences.)

क. तुम कहाँ जा रहे हो ?
Where are you going?

ख. मुझे पसीना आ रहा है।
I am sweating.

ग. ताईजी बोली, “आलू तो एकदम मीठे हैं।”
Taiji said, “The potatoes are absolutely sweet.”

घ. हाय! अब क्या होगा?
Oh! What will happen now?


5. नीचे दिए गए वाक्यों में मोटे काले शब्दों के विलोम शब्दों से रिक्त स्थान भरिए:
(Fill in the blanks with antonyms of the bold words.)

क. सूरज निकलते ही अंधकार छँट गया और प्रकाश फैल गया।
As soon as the sun rose, darkness cleared and light spread.

ख. भगवान के लिए राजा और रंक एक समान हैं।
For God, king and pauper are equal.

ग. प्यार से दुश्मन भी दोस्त बन जाते हैं।
With love, even enemies become friends.

घ. परेशान होने पर आसान काम भी मुश्किल लगता है।
When worried, even easy tasks feel difficult.


6. नीचे दिए गए शब्दों के दो-दो पर्यायवाची शब्द छाँटकर लिखिए:
(Write two synonyms for each of the following words.)

शब्द (Word)पर्यायवाची शब्द (Synonyms)
अँधेरा (darkness)अंधकार, तम
आकाश (sky)गगन, अंबर
वर्षा (rain)बारिश, बरसात
फूल (flower)सुमन, पुष्प

7. नीचे दिए गए वाक्यांशों के लिए एक शब्द छाँटकर लिखिए:
(Pick one word for each of the following phrases.)

वाक्यांश (Phrase)एक शब्द (One Word)
जो ईश्वर में विश्वास रखता हो
who believes in God
आस्तिक
believer
जिसका मूल्य बहुत अधिक हो
whose value is very high
बहुमूल्य
valuable
जिसे कहा न जा सके
which cannot be spoken
अकथनीय
unspeakable
सप्ताह में एक बार होने वाला
happening once a week
साप्ताहिक
weekly
जिसको भय न हो
one who has no fear
निर्भय
fearless

8. निम्नलिखित जातिवाचक संज्ञाओं के व्यक्तिवाचक रूप लिखिए:
(Write the specific examples of the following generic nouns.)

जातिवाचक संज्ञा (Generic Noun)व्यक्तिवाचक रूप (Examples) & English
जानवर (animal)शेर, हाथी
lion, elephant
महिला (woman)सीमा, अनीता
Seema, Anita
 पुरुष (man)संतोष, राम
Santosh, Ram
सब्ज़ी (vegetable)भिंडी, आलू
ladyfinger, potato

9. निम्नलिखित शब्दों के लिए दो-दो विशेषण लिखिए:
(Write two adjectives for each of the following words.)

शब्द (Word)विशेषण (Adjectives) & English
शेर
(lion)
बड़ा, ताकतवर
big, powerful
झोंपड़ी
(hut)
सुंदर, छोटी
nice, small
जंगल
(forest)
घना, डरावना
dense, scary
कुम्हार
(potter)
चतुर, बूढ़ा
clever, old
पुत्र
(son)
प्यारा, बुद्धिमान
dear, wise

10. नीचे दी गई शब्द सीढ़ियों को चित्रों की सहायता से पूरा कीजिए:
(Fill in the word ladders using the pictures.)

का
ढ़ना
लं
तं
  • मकान (house)
  • बटन (button)
  • बहना (to flow)
  • पढ़ना (to read)
  • पलंग (bed)
  • पतंग (kite)

ड़
पा
खिड़की
  • नमक (salt)
  • सड़क (road)
  • सनक (impulse)
  • पालक (spinach/guardian)
  • पालकी (palanquin)
  • खिड़की (window)

11. दिए गए दृश्य के आधार पर अनुच्छेद लिखिए:
(Write point-wise sentences based on the given scene.)

  • चित्र में बारिश का दृश्य दिखाया गया है।
    The picture shows a rain scene.
  • सभी लोग बहुत खुश नज़र आ रहे हैं।
    Everyone looks very happy.
  • बच्चे बारिश में भीगते हुए खेल रहे हैं।
    Children are playing and getting wet in the rain.
  • लोग बारिश से बचते हुए अपने-अपने काम कर रहे हैं।
    People are doing their work while staying dry.
  • बारिश का हमारे जीवन में बहुत महत्त्व है।
    Rain is very important for our lives.
  • बारिश के आने से सारी नदियाँ, तालाब और सरोवर आदि पानी से भर जाते हैं।
    When it rains, rivers, ponds, and lakes fill with water.
  • इस पानी का उपयोग पीने, खेतों की सिंचाई आदि कामों के लिए किया जाता है।
    This water is used for drinking and watering fields.
  • बारिश प्रकृति में हरियाली फैलाती है।
    Rain brings greenery to nature.
  • यह हमारे जीवन को खुशियों से भर देती है।
    It fills our lives with joy.