DAV – Class 6 – Hindi 3rd Language – Samvad Lekhan – संवाद लेखन
संवाद लेखन – Dialogue Writing
Samvad Lekhan – संवाद लेखन (Dialogue Writing) for Class 6 Hindi 3rd Language students in Hindi and English.
1. पिता और पुत्र के बीच की बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए।
Write the conversation between a father and his son.
पुत्र: पिताजी, मुझे दस रुपए चाहिए ।
Son: Father, I need ten rupees.
पिता: दस रुपए से क्या करोगे बेटा ?
Father: What will you do with ten rupees, son?
पुत्र: मेरे दोस्त का जन्मदिन है। मैं उसे पुस्तक दूँगा ।
Son: It’s my friend’s birthday. I will give him a book.
पिता: पुस्तक ही क्यों ? कुछ और क्यों नहीं ?
Father: Why a book? Why not something else?
पुत्र: उसे पुस्तकें पढ़ने का बहुत शौक है। मैं उसको कहानी की पुस्तक दूँगा ।
Son: He really likes reading books. I’ll give him a storybook.
पिता: तब तो ठीक है ।
Father: In that case, that’s fine.
2. आलू और थाली के बीच की बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए।
Write the conversation between a potato and a plate.
आलू: तुम्हारा नाम क्या है ?
Potato: What is your name?
थाली: मेरा नाम थाली है । तुम्हारा नाम क्या है ?
Plate: My name is Thali (plate). What is your name?
आलू: मेरा नाम आलू है। मैं गोल मटोल हूँ । –
Potato: My name is Aloo (potato). I am round and chubby.
थाली: मैं भी गोल हूँ। तुम कहाँ रहते हो ?
Plate: I am also round. Where do you live?
आलू: रसोई घर में, खेत में और बाज़ार में ।
Potato: In the kitchen, in the field, and in the market.
थाली: मुझे तुम्हारे पराठे पसंद हैं ।
Plate: I like your parathas.
आलू: धन्यवाद ।
Potato: Thank you.