DAV Class 8 Chapter 8 – Dohe – Kabir, Rahim, Bihari

DAV Class 8 Chapter 8 – Dohe – Kabir, Rahim, Bihari

पाठ – 8 – दोहे (Dohe)

Hello students, I have shared दोहे (Dohe) question answers in Hindi and English.

पाठ में से

1. ’तलवार का महत्व होता है म्यान का नहीं’- इस उदाहरण के द्वारा कवि क्या कहना चाहते हैं? (What does the poet want to say through the example – ‘The sword is important, not the sheath’?)
उत्तर ‘तलवार का महत्व होता है म्यान का नहीं’ इस उदाहरण के द्वारा कवि यह कहना चाहते हैं कि हमें व्यक्ति की जाति पूछने के बजाए ज्ञान की बातें पूछ लेनी चाहिए, क्योंकि ज्ञान ही हमारा भला कर सकता है, उसकी जाति नहीं।
Answer The poet wants to say that instead of asking about someone’s caste, we should ask about their knowledge because knowledge helps us, not caste.

2. छोटे-से घास के तिनके की निंदा क्यों नहीं करनी चाहिए? (Why should we not criticize even a small blade of grass?)
उत्तर घास के छोटे-से तिनके की भी निंदा नहीं करनी चाहिए, क्योंकि यही तिनका यदि हवा के साथ उड़कर आँख में पड़ जाता है तो बहुत पीड़ा देता है।
Answer We should not criticize even a small blade of grass because if it flies into our eye, it causes pain.

3. कठोर वचनों का मनुष्य पर क्या प्रभाव पड़ता है? (What is the effect of harsh words on a person?)
उत्तर कठोर वचनों का मनुष्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। ऐसे वचन व्यक्ति को बहुत बुरे लगते हैं। ये वचन उतने ही दुखदायी होते हैं, जितना कि जले पर नमक कष्टदायी होता है।
Answer Harsh words have a bad effect on a person. Such words feel very hurtful. They are as painful as putting salt on a burn.

4. स्वाति नक्षत्र की बूँद केला, सीप तथा सर्प मुख में गिरकर क्या-क्या रूप धारण करती है? (What forms does a Swati Nakshatra drop take when it falls on a banana, a shell, and a snake’s mouth?)
उत्तर स्वाति नक्षत्र की बूँद केले के पत्ते पर गिरकर कपूर बन जाती है, सीप में गिरकर मोती बनती है और सर्प के मुख में गिरकर विष बन जाती है।
Answer The Swati Nakshatra drop becomes camphor on a banana leaf, a pearl in a shell, and poison in a snake’s mouth.

5. सज्जनों को बार-बार क्यों मना लेना चाहिए? (Why should good people be persuaded again and again?)
उत्तर सज्जनों के रूठ जाने पर उन्हें बार-बार मना लेना चाहिए, क्योंकि सज्जन मोती जैसे होते हैं जो बड़ी कठिनाई से मिलते हैं।
Answer Good people are like pearls and hard to find, so they should be persuaded again and again if upset.

6. लाख उपाय करने पर भी बिगड़ी बात नहीं बनती। उदाहरण द्वारा स्पष्ट कीजिए। (Even after many tries, spoiled things can’t be fixed. Explain with an example.)
उत्तर बात बिगड़ जाने पर लाख प्रयास करने पर भी वह पहले की तरह नहीं बनती है, जैसे यदि दूध फट जाए तो लाख प्रयास करने पर भी उससे मक्खन नहीं निकाला जा सकता है।
Answer If milk is spoiled, we can’t make butter from it. Similarly, once things go wrong, they can’t be fixed easily.


बातचीत के लिए

1. कवि ने अमृत की धार किसे बताया है और क्यों? (What has the poet called the stream of nectar and why?)
उत्तर कवि ने सज्जनों और संतों के वचनों को अमृत की धार के समान बताया है, क्योंकि उनके वचन लोगों को शांति प्रदान करते हैं और सुखकारी सिद्ध होते हैं।
Answer The poet calls the words of saints and good people a stream of nectar because they give peace and happiness.

2. बिना पानी जलज को कौन नहीं बचा सकता? (Who cannot save a lotus without water?)
उत्तर बिना पानी के जलज (कमल) को सूर्य भी नहीं बचा सकता है।
Answer Even the sun cannot save a lotus without water.

3. कवि बिहारी श्री कृष्ण के किस रूप को मन में बसाना चाहते हैं? (Which form of Shri Krishna does the poet Bihari want to keep in his mind?)
उत्तर कवि बिहारी श्री कृष्ण के उस रूप को मन में बसाना चाहते हैं, जिसमें उनके सिर पर मुकुट, कमर में काछनी, हाथ में मुरली और हृदय पर सुंदर माला सुशोभित हो रही है।
Answer The poet wants to keep the image of Krishna with a crown on his head, flute in his hand, and a garland on his chest.

4. श्री कृष्ण के श्यामल शरीर पर पीले रंग के वस्त्र कैसे लगते हैं? (How do yellow clothes look on Shri Krishna’s dark body?)
उत्तर श्री कृष्ण के साँवले शरीर पर पीले रंग के वस्त्र उसी प्रकार सुशोभित हो रहे हैं जैसे नीलमणि पर्वत पर सूर्य की किरणें पड़ने से उसका सौंदर्य निखर उठता है।
Answer The yellow clothes look beautiful on Krishna’s dark body like sunrays shining on a sapphire mountain.

5. ‘मन काँचे, नाचै वृथा’ से क्या अभिप्राय है? (What is meant by ‘Unsteady mind dances for nothing’?)
उत्तर ‘मन काँचे, नाचै वृथा’ से अभिप्राय यह है कि भक्ति का आडंबर करने से मन में सच्ची आस्था नहीं जगती है। इसके बिना कच्चे मन से भक्ति करने से मन व्यर्थ में इधर-उधर भटकता है। इससे प्रभु की प्राप्ति नहीं हो सकती है।
Answer It means if the mind is not steady, devotion is useless. Without true faith, one cannot reach God.


अनुमान और कल्पना

1. यदि आपका निकट संबंधी या कोई मित्र आपसे रूठ जाए तो आप क्या करेंगे? (If your close relative or friend gets upset with you, what will you do?)
उत्तर यदि मेरा निकट संबंधी या कोई मित्र मुझसे रूठ जाए तो मैं उसे तुरंत मना लूँगा। यदि मेरी गलती है तो मैं उससे क्षमा माँग लूँगा। यदि उसकी गलती है तो मैं उसे मुद्दा नहीं मनाऊँगा, बल्कि सच्ची मित्रता बनाए रखूँगा।
Answer I will try to make my friend or relative happy again. If it’s my fault, I will say sorry. If it’s their fault, I will still keep our friendship strong.

2. विपत्ति के समय आपका मित्र कुछ रुपए माँगने आया और आपने उसे मना कर दिया। कल्पना कीजिए कि वह आपके बारे में क्या सोच रहा होगा। (If a friend asks for money in trouble and you refuse, what might he think about you?)
उत्तर विपत्ति के समय मेरा मित्र कुछ रुपये माँगने आया है और मैं उसे मना कर देता हूँ तो वह मुझे अपना सच्चा मित्र नहीं समझेगा। वह ऐसे समय में मुझसे मदद न पाकर संभवतः भविष्य में मित्रता न रखना चाहे। वह मुझे अवसरवादी मित्र समझने का भ्रम कर सकता है।
Answer If I refuse to help, my friend might think I am not a true friend. He may not want to continue the friendship and think I only help when it suits me.


जीवन मूल्य

1. आपको किस दोहे ने सर्वाधिक प्रभावित किया? और क्यों? (Which couplet influenced you the most and why?)
उत्तर जिस दोहे ने मुझे सबसे अधिक प्रभावित किया है, वह है-
कदली, सीप, भुजंग मुख, स्वाति एक गुन तीन।
जैसी संगति बैठिये, तैसोई फल दीन।।
इसका कारण यह है कि इस दोहे में सत्संगति का महत्व बताया गया है। व्यक्ति जिस तरह की संगति में रहता है, उसका स्वभाव भी उसी तरह का होता जाता है।

Answer The couplet that influenced me the most is –
“Kadali, seep, bhujang mukh, swati ek gun teen.
Jaisi sangati baithiye, taisoi phal deen.”
This is because it highlights the importance of good company. A person’s nature becomes like the company they keep.

2. हमें अपने मन की व्यथा दूसरों को क्यों नहीं बतानी चाहिए? (Why should we not share our sorrow with others?)
उत्तर हमें अपने मन की व्यथा दूसरों को इसलिए नहीं बतानी चाहिए, क्योंकि हमारी व्यथा सुनकर कोई मदद तो करता नहीं, उल्टे उससे आनंदित होते हैं क्योंकि उससे लोगों को उपहास करने का अवसर हाथ लग जाता है।
Answer We should not share our sorrow with others because people usually do not help us, rather they feel pleased and get a chance to make fun of us.