Pagal Hathi – पागल हाथी

Pagal Hathi

पागल हाथी

Hello students I have shared Pagal Hathi / पागल हाथी in Hindi and English.

शब्द क्या कहते हैं (What do the words say)

  1. सवारीसवार होने की क्रिया
    • सवारी (Savari) – The act of riding
  2. मिज़ाजस्वभाव
    • मिज़ाज (Mizaj) – Temperament
  3. आपेस्वंय पर नियंत्रण
    • आपे (Aape) – Self-control
  4. सुधिस्मरण
    • सुधि (Sudhi) – Remembrance
  5. महावतहाथी हाँकनेवाला
    • महावत (Mahavat) – Elephant handler or Mahout
  6. ढोनीकिसी वस्तु को एक स्थान से दूसरे स्थान को ले जाना
    • ढोनी (Dhoni) – Carrying
  7. रातिबहाथियों के खाने का अनाज
    • रातिब (Ratib) – Food for elephants
  8. चंचलअस्थिर
    • चंचल (Chanchal) – Restless or Fickle
  9. चिंघाड़‌नाचीखना
    • चिंघाड़ना (Chinghadna) – To scream
  10. ओझलछिपा हुआ
    • ओझल (Ojhal) – Hidden
  11. रौंदनापैरों से कुचलना
    • रौंदना (Raundna) – To trample
  12. ढिंढोराऐलान करवाना
    • ढिंढोरा (Dhindhora) – To announce loudly

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर अपनी उत्तरपुस्तिका में लिखें। (Answer the following questions)

1. जंगल के हाथियों ने मोती की ओर से मुँह क्यों फेर लिया ?

जंगल के हाथियों ने मोती से मुँह इसलिए फेर लिया क्योंकि जब उन्होंने उसके गलें मे रस्सी और पाँव में टूटी जंजीर देखी तो उनकों लगा की वह उनमें से नही था और किसी का गुलाम था।

1. Why did the elephants in the jungle turn away from Moti?

The elephants in the jungle turned away from Moti because when they saw the rope around his neck and the broken chain on his foot, they felt that he was not one of them and that he was someone’s slave.

2. मोती अपनी वर्तमान दशा से क्यों असंतुष्ट था ?

  • मोती की दशा पहले बहुत अच्छी थी लेकिन अब वह एक गुलाम की ज़िंदगी जी रहा था।
  • पहले वह राजा को सैर कराता था।
  • अब वह गुलाम बनकर लकड़ियाँ उठाता था इसलिए मोती अपनी वर्तमान दशा से असंतुष्ट था।

2. Why was Moti dissatisfied with his current state?

  • Moti’s condition was much better before, but now he was living the life of a slave.
  • Earlier, he used to take the king for rides.
  • Now, as a slave, he was lifting logs, which is why Moti was dissatisfied with his current state.

3. क्या मोती को इस तरह से दंडित करना उचित था? अपने विचार लिखें ।

  • नहीं, मोती को इस तरह दंडित करना उचित नहीं था क्योंकि इस जगत में भगवान ने सबको जीने का मौका दिया है।
  • तो, हमें भी सबको अपनी गलती सुधारने का मौका देना चाहिए और जानवर तो बेजुबान होते हैं।
  • वह भी हमारी तरह इस संसार का हिस्सा है तो उन्हें बेवजह दंडित करना सही नहीं है।

3. Was it right to punish Moti in such a way? Write your thoughts.

  • No, it was not right to punish Moti in this way because God has given everyone in this world a chance to live.
  • So, we should also give everyone a chance to correct their mistakes, and animals are voiceless.
  • They are also a part of this world just like us, so it’s not right to punish them without reason.

4. अंत मे मोती को किसने अपने वश में  किया और कैसे ?

  • अंत मे मोती को मुरली ने वश में किया।
  • उसने पेड़ पर चढ़कर मोती का नाम पुकारा और मोती ने उसकी आज्ञा का पालन करके उसको अपनी सूंँड से उठाकर अपने मस्तक पर बिठा लिया और महल की तरफ बढ़ने लगा।

4. Who finally subdued Moti and how?

  • In the end, Moti was subdued by Murli.
  • He climbed a tree, called out Moti’s name, and Moti, obeying his command, lifted him with his trunk, placed him on his forehead, and started moving towards the palace.