DAV – Class 3 – Chapter 15 – Bua Ka Patra
पाठ – 15 – बुआ का पत्र (Bua Ka Patra)
Hello students, I have shared बुआ का पत्र (Bua Ka Patra) for DAV Class 3 (Language II) and Class 5 (Language III) question–answers in Hindi and English.
Class 3 – Chapter 15 – बुआ का पत्र (Bua Ka Patra)
I. पाठ के आधार पर रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए – (Based on the lesson, fill in the blanks)
- गणेश चतुर्थी पर बच्चे गणेश की प्रतिमाएँ बनाते हैं।
(On Ganesh Chaturthi, children make idols of Ganesha.) - दीपावली के पर्व पर छोटे-छोटे दीए बनते हैं।
(On the festival of Diwali, small lamps are made.) - बच्चे ये सब काम आनंद लेकर करते हैं।
(Children do all these activities with great joy.)
II. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में लिखिए – (Answer the following questions in one sentence)
1. बाल-भवन दिल्ली में कहाँ पर स्थित है? (Where is Bal Bhavan located in Delhi?)
उत्तर : बाल-भवन दिल्ली में बहादुर शाह ज़फ़र मार्ग पर स्थित है।
Answer : Bal Bhavan is situated on Bahadur Shah Zafar Marg in Delhi.
2. शौर्य छुट्टियों में क्या सीख रहा था? (What was Shaurya learning during the holidays?)
उत्तर : शौर्य छुट्टियों में नृत्य और चित्रकला सीख रहा था।
Answer : During the holidays, Shaurya was learning dance and painting.
3. बाल-भवन किसके लिए है? (For whom is Bal Bhavan?)
उत्तर : बाल-भवन बच्चों के लिए है।
Answer : Bal Bhavan is for children.
4. बच्चे गणेश की मूर्ति के हाथ में क्या रखते हैं ? (What do children place in the hand of Ganesha’s idol?)
उत्तर : बच्चे गणेश की मूर्ति के हाथ में लड्डू रखते हैं।
Answer : Children place laddoos in the hand of Ganesha’s idol.
III. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए – (Answer the following questions in 20 to 25 words)
1. बच्चे त्योहारों पर क्या-क्या बनाते हैं ? (What do children make during festivals?)
उत्तर : बच्चे त्योहारों पर मूर्तियाँ, दीए, पतंग, रंगोली, ग्रीटिंग कार्ड और मोमबत्तियाँ बनाते हैं।
Answer : During festivals, children make idols, lamps, kites, rangoli, greeting cards, and candles.
2. बाल-भवन क्या है और कहाँ पर स्थित है ? (What is Bal Bhavan and where is it located?)
उत्तर : बाल-भवन बच्चों के क्रियाकलाप की जगह है। यह नई दिल्ली में बहादुर शाह ज़फ़र मार्ग पर स्थित है।
Answer : Bal Bhavan is a place for children’s activities. It is located on Bahadur Shah Zafar Marg in New Delhi.