Prakriti Sandesh – प्रकृति संदेश

Prakriti Sandesh

प्रकृति संदेश

Hello students today I have shared Prakriti Sandesh – प्रकृति संदेश  in Hindi and English.

प्रश्न / उत्तर

1. सूरज, चाँद और सितारे लगभग एक जैसे कार्य करते है। वह कार्य क्या है, लिखे ?

  • सूरज समय पर उठकर अंधेरा दूर करता है।
  • चाँद और सितारेरात में हमें रोशनी देते हैं।

1. The sun, moon, and stars almost perform a similar function. What is that function? Write it down.

  • The sun rises on time to remove the darkness.
  • The moon and stars give us light at night.

2. हवा किसी से कुछ नहीं लेतीकविता के इस भाव को स्पष्ट करें । 

  • हवा किसी से कुछ नहीं लेती और कवि हमें यह सिखाना चाहता है हमें भी सबकी मदद करनी चाहिए पर कुछ लेना नहीं चाहिए।

2. Explain the sentiment in the poem that “the wind asks for nothing in return.”

  • The wind asks for nothing from anyone, and the poet wants to teach us that we should also help everyone without expecting anything in return.

3. प्रकृति हमें क्या सिखाती है

  • प्रकृति हमें उत्कृष्ट शिक्षा देती है।
  • ये हमें पूरे जीवन में इतना कुछ सिखा देती हैं जितना कि हम किताबों से नहीं सीख सकते।
  • प्रकृति हमें औरों की पीड़ा हरना सिखाती हैं।
  • प्रकृति का अध्ययन प्रकृति से प्रेम, प्रकृति के करीब रहना यह हमें कभी विफल नहीं करेगा।

3. What does nature teach us?

  • Nature provides us with supreme education.
  • It teaches us so much throughout our lives that we cannot learn from books alone.
  • Nature teaches us to reduce the suffering of others.
  • Studying nature, loving nature, and staying close to nature will never fail us.