Mere Gaon Ke Log
मेरे गाँव के लोग (The People of My Village)
Below are the questions and answers for the poem “मेरे गाँव के लोग – Mere Gaon Ke Log” in Hindi and English.
I. प्रश्नोत्तर (Questions and Answers)
1. कवि ने किस आधार पर कहा है कि मेरे गाँव की मिट्टी से मेहनत की खुशबू आती है?
उत्तर: कवि ने यह आधार दिया है कि गाँव के लोग ईमानदारी और मेहनत से काम करते हैं, जिससे उनकी मेहनत की खुशबू गाँव की मिट्टी में समाई हुई है।
1. On what basis did the poet say that the soil of his village smells of hard work?
Answer: The poet states that the scent of hard work comes from the soil of the village because the villagers work honestly and with dedication.
2. गाँव के लोगों की ईमानदारी किन पंक्तियों में झलकती है? लिखिए।
उत्तर: “वे जब कोई ईमानदारी का काम करते हैं तो बाहर वाले लोग अपने अंतस् से शुकराना देते हैं और मेरे गाँव के लोग फूलों की तरह खिल उठते हैं।”
2. In which lines does the honesty of the villagers reflect? Write the lines.
Answer: “When they perform an honest task, outsiders express gratitude, and the villagers blossom like flowers.”
3. ‘चेहरे पढ़ना’ से क्या अभिप्राय है?
उत्तर: ‘चेहरे पढ़ना’ का अर्थ है किसी व्यक्ति के स्वभाव और भावनाओं को उसके चेहरे के हाव-भाव से समझ लेना।
3. What is meant by ‘reading faces’?
Answer: ‘Reading faces’ means understanding a person’s nature and emotions through their facial expressions.
4. वह कौन-सी रोशनी है, जिसने गाँव के लोगों को भीतर-बाहर से उजला बनाए रखा है?
उत्तर: यह रोशनी उनके सरल, सादगीभरे और ईमानदार जीवन से उत्पन्न आंतरिक प्रकाश है, जो उनके जीवन को उज्ज्वल बनाए हुए है।
4. What is the light that has kept the villagers bright inside and out?
Answer: This light is the internal brightness that comes from their simple, honest way of living, which keeps their lives enlightened.
5. ‘मेरे गाँव में एक बरगद ……. गौरव के समान है’ इन पंक्तियों में कवि गाँव की किस विशेषता को प्रकट करना चाहता है?
उत्तर: इन पंक्तियों में कवि ने यह दर्शाया है कि गाँव के लोग परंपराओं और पुराने मूल्यों का सम्मान करते हैं और उन्हें गौरवपूर्ण मानते हैं।
5. In the lines ‘In my village, an old banyan tree… is a symbol of pride’, what characteristic of the village does the poet want to highlight?
Answer: In these lines, the poet expresses that the villagers respect traditions and old values and consider them a source of pride.