Notice Writing सूचना लेखन (Suchna Lekhan)

Notice Writing

सूचना लेखन – Suchna Lekhan

Hello students, I will be sharing Notice Writing – सूचना लेखन in Hindi and English.

सूचना 1: आप राम शर्मा हिंदी विभाग के अध्यक्ष हैं। विद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘चिंतन’ प्रकाशित कराई जा रही है। इसके लिए छात्रों से स्वरचित लेख, कविताएँ एवं कहानियाँ आमंत्रित करने हेतु एक सूचना तैयार कीजिए।

सरस्वती विद्यालय, चेन्नई
विद्यालय पत्रिका संबंधी
सूचना

सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी विद्यालय पत्रिका ‘चिंतन‘ प्रकाशित कराई जा रही है। इस हेतु विद्यार्थियों को लेख, कहानी, कविता आदि लिखने के लिए आमंत्रित किया जाता है। इच्छुक विद्यार्थी अपनी रचना 20 दिसंबर 2024 तक अपनी हिंदी अध्यापिका को दे सकते हैं।

दिनांक – 22.10.24

राम शर्मा
हिंदी विभाग के अध्यक्ष


Notice 1: You are Ram Sharma, Head of the Hindi Department. The school’s annual magazine ‘Chintan’ is being published. Prepare a notice inviting students to submit their self-written articles, poems, and stories for it.

Saraswati School, Chennai
Notice regarding School Magazine

All students are hereby informed that, like every year, this year too the school magazine ‘Chintan‘ is being published. Students are invited to submit their self-written articles, poems, and stories for this purpose. Interested students can submit their work to their Hindi teacher by 20 December 2024.

Date – 22.10.24

Ram Sharma
Head of Hindi Department


सूचना 2: आपका विद्यालय वायनाड भूस्खलन, पीड़ितों की सहायता के लिए एक ‘सांस्कृतिक संध्या’ का आयोजन करना चाहता है। इस अवसर पर राज्य के शिक्षामंत्री ने पधारने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस संबंध में सांस्कृतिक सचिव की ओर से सूचना लिखिए।

सरस्वती विद्यालय, नई दिल्ली
सांस्कृतिक संध्या का आयोजन
सूचना

विद्यालय के समस्त छात्रों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 24 नवंबर 2024 की शाम को 6 बजे से विद्यालय सभागार में ‘सांस्कृतिक संध्या’ का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर राज्य के शिक्षामंत्री ने पधारने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। सभी छात्र अपने-अपने मित्रों एवं सगे-संबंधियों के साथ पधार सकते हैं। कार्यक्रम से अर्जित समस्त राशि वायनाड भूस्खलन पीड़ितों की सहायता के लिए भेजी जाएगी। कार्यक्रम प्रवेश शुल्क 100 रु. प्रति सदस्य रखा गया है।

दिनांक : 15 नवंबर 2024

निशा चावला
सांस्कृतिक सचिव


Notice 2: Your school wants to organize a ‘Cultural Evening’ to support the Wayanad landslide victims. The state education minister has kindly agreed to attend. Write a notice on behalf of the Cultural Secretary.

Saraswati School, New Delhi
Organization of Cultural Evening
Notice

All students are hereby informed that on the evening of 24 November 2024 at 6:00 PM, a ‘Cultural Evening’ will be organized in the school auditorium. The state education minister has graciously agreed to attend this event. All students may come along with their friends and family. All proceeds from the event will be sent to help the Wayanad landslide victims. The entry fee for the event is set at ₹100 per person.

Date: 15 November 2024

Nisha Chawla
Cultural Secretary


सूचना 3: आप नमन / नमिता हैं। आप डी. ए.वी. पब्लिक स्कूल, ठाणे के / की सांस्कृतिक सचिव हैं। आपके विद्यालय में ‘अतर्सदनीय वाद विवाद प्रतियोगिता’ का आयोजन किया जाना है। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक विद्यार्थियों को आमंत्रित करते हुए सूचना लिखिए।

डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल, ठाणे
वाद-विवाद प्रतियोगिता
सूचना

सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि हमारा विद्यालय 4 जनवरी 2026 को ‘अतर्सदनीय वाद विवाद प्रतियोगिता’ का आयोजन करेगा। प्रतियोगिता सुबह 10 बजे आयोजित की जाएगी। प्रत्येक प्रतिभागी के लिए समय 3 मिनट होगा। बहस का विषय – ‘हॉस्टल में रहना बनाम अपने माता-पिता के साथ रहना’। इच्छुक विद्यार्थी अपना पंजीकरण 24 दिसंबर से पहले हिंदी विभागाध्यक्ष के पास करवाए।

दिनांक – 22.12.25

नमन
सांस्कृतिक सचिव


Notice 3: You are Naman / Namita, Cultural Secretary of D.A.V. Public School, Thane. Your school is organizing an ‘Inter-house Debate Competition’. Write a notice inviting students who wish to participate in the competition.

D.A.V. Public School, Thane
Debate Competition
Notice

All students are hereby informed that our school will organize an Inter-house Debate Competition on 4 January 2026. The competition will begin at 10:00 AM. Each participant will be given 3 minutes to speak. The topic for the debate is ‘Living in a hostel vs Living with parents’. Interested students are requested to register with the Head of the Hindi Department before 24 December.

Date – 22.12.25

Naman
Cultural Secretary


सूचना 4: आप अपने विद्यालय के हेड ब्वाय जयंत हैं। गांधी जयंती के अवसर पर आपके विद्यालय ने स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इसके लिए सामने वाली बस्ती में साफ़-सफ़ाई करने के अलावा लोगों में स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता फैलाए जाने का निश्चय किया गया है। इसकी सूचना तैयार कीजिए।

डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, दिल्ली
स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान
सूचना

सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि गांधी जयंती के अवसर पर उनके सपनों को साकार करने के लिए विद्यालय की सामने वाली बस्ती में सफ़ाई अभियान चलाने और वहाँ के लोगों को सफ़ाई के प्रति जागरूक करने का निर्णय लिया गया है। यह कार्यक्रम प्रातः 8 से 11 बजे तक चलेगा। इच्छुक छात्र-छात्राएँ अपना नाम कक्षा अध्यापक को 26 सितंबर 2025 से पहले अवश्य दे देवे ।

दिनांक – 22.09.25

जयंत
हेड ब्वाय


Notice 4: You are Jayant, the Head Boy of your school. On the occasion of Gandhi Jayanti, your school has decided to launch a cleanliness drive. As part of this, students will clean the nearby colony and spread awareness about cleanliness. Write a notice about this campaign.

D.A.V. Public School, Delhi
Cleanliness Awareness Campaign
Notice

All students are hereby informed that on the occasion of Gandhi Jayanti, a cleanliness drive will be conducted in the nearby colony to fulfill the dream of Mahatma Gandhi. Along with cleaning, awareness about cleanliness will also be spread among the local residents. The program will run from 8:00 AM to 11:00 AM. Interested students must give their names to their class teacher before 26 September 2025.

Date – 22.09.25

Jayant
Head Boy