Notice Writing
सूचना लेखन – Suchna Lekhan
Hello students, I will be sharing Notice Writing – सूचना लेखन in Hindi and English.
सूचना 1: आप राम शर्मा हिंदी विभाग के अध्यक्ष हैं। विद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘चिंतन’ प्रकाशित कराई जा रही है। इसके लिए छात्रों से स्वरचित लेख, कविताएँ एवं कहानियाँ आमंत्रित करने हेतु एक सूचना तैयार कीजिए।
सरस्वती विद्यालय, चेन्नई
विद्यालय पत्रिका संबंधी
सूचना
सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी विद्यालय पत्रिका ‘चिंतन‘ प्रकाशित कराई जा रही है। इस हेतु विद्यार्थियों को लेख, कहानी, कविता आदि लिखने के लिए आमंत्रित किया जाता है। इच्छुक विद्यार्थी अपनी रचना 20 दिसंबर 2024 तक अपनी हिंदी अध्यापिका को दे सकते हैं।
दिनांक – 22.10.24
राम शर्मा
हिंदी विभाग के अध्यक्ष
Notice 1: You are Ram Sharma, Head of the Hindi Department. The school’s annual magazine ‘Chintan’ is being published. Prepare a notice inviting students to submit their self-written articles, poems, and stories for it.
Saraswati School, Chennai
Notice regarding School Magazine
All students are hereby informed that, like every year, this year too the school magazine ‘Chintan‘ is being published. Students are invited to submit their self-written articles, poems, and stories for this purpose. Interested students can submit their work to their Hindi teacher by 20 December 2024.
Date – 22.10.24
Ram Sharma
Head of Hindi Department
सूचना 2: आपका विद्यालय वायनाड भूस्खलन, पीड़ितों की सहायता के लिए एक ‘सांस्कृतिक संध्या’ का आयोजन करना चाहता है। इस अवसर पर राज्य के शिक्षामंत्री ने पधारने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस संबंध में सांस्कृतिक सचिव की ओर से सूचना लिखिए।
सरस्वती विद्यालय, नई दिल्ली
सांस्कृतिक संध्या का आयोजन
सूचना
विद्यालय के समस्त छात्रों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 24 नवंबर 2024 की शाम को 6 बजे से विद्यालय सभागार में ‘सांस्कृतिक संध्या’ का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर राज्य के शिक्षामंत्री ने पधारने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। सभी छात्र अपने-अपने मित्रों एवं सगे-संबंधियों के साथ पधार सकते हैं। कार्यक्रम से अर्जित समस्त राशि वायनाड भूस्खलन पीड़ितों की सहायता के लिए भेजी जाएगी। कार्यक्रम प्रवेश शुल्क 100 रु. प्रति सदस्य रखा गया है।
दिनांक : 15 नवंबर 2024
निशा चावला
सांस्कृतिक सचिव
Notice 2: Your school wants to organize a ‘Cultural Evening’ to support the Wayanad landslide victims. The state education minister has kindly agreed to attend. Write a notice on behalf of the Cultural Secretary.
Saraswati School, New Delhi
Organization of Cultural Evening
Notice
All students are hereby informed that on the evening of 24 November 2024 at 6:00 PM, a ‘Cultural Evening’ will be organized in the school auditorium. The state education minister has graciously agreed to attend this event. All students may come along with their friends and family. All proceeds from the event will be sent to help the Wayanad landslide victims. The entry fee for the event is set at ₹100 per person.
Date: 15 November 2024
Nisha Chawla
Cultural Secretary