Padyaansh ka Bhaavaarth hindi mein likhie
निम्नलिखित पद्यांश का भावार्थ हिन्दी में लिखिए
Explain the following phrase in Hindi
I have shared Padyaansh ka Bhaavaarth hindi mein likhie / निम्नलिखित पद्यांश का भावार्थ हिन्दी में लिखिए in Hindi and English for Madhyama Paper – 1.
1. पुष्प की अभिलाषा (Pushp ki abhilasha)
मुझे तोड़ लेना वनमाली
उस पथ पर देना तुम फेंक,
मातृभूमि पर शीश चढ़ाने
जिस पथ जावें वीर अनेक ।
संदर्भ :- यह पद्यांश ‘पुष्प की अभिलाषा’ नामक कविता से लिया गया है । इस कविता के कवि हैं श्री माखनलाल चतुर्वेदी ।
भावार्थ :- फूल माली से कहता है कि उसे तोड़कर उस रास्ते में फेंक देना , जहाँ महान शूरवीरों ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व त्याग दिया । आगे अपनी इच्छा प्रकट करते हुए फूल कहता है कि वह उन शूरवीरों के पाँवों में पड़कर अपने आपको गर्वीला महसूस करता है ।
Context :- This passage is taken from a poem called ‘Desire of flowers’. The poet of this poem is Shri Makhanlal Chaturvedi.
Meaning :- The flower tells the gardener to break it and throw it in the way, where the great knights gave up everything to protect the motherland. Further expressing his desire, Flower says that he feels proud by falling into the feet of those knights.
2a. एक बूँद (ek boond)
देव मेरे भाग्य में क्या है बदा,
मैं बचूँगी या मिलूँगी धूल में ?
या जलूँगी फिर अंगारे पर किसी
चू पडूँगी या कमल के फूल में ?
संदर्भ :- यह पद्यांश ‘ एक बूँद’ नामक कविता से लिया गया है । इस कविता के कवि हैं श्री अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘ हरिऔध ‘|
भावार्थ :- बादलों की गोदी में से निकलकर एक बूंद ने भगवान से पूछा कि उसके भाग्य में क्या लिखा है ? वह बाहर निकलकर बच पायेगी या धूल में मिलकर मिट जायेगी? उसे मालूम नहीं कि वह अंगारे में पड़कर जल जायेगी या कमल के फूल के दलों पर गिर पड़ेगी? उसके नसीब में क्या लिखा है?
Context :- This passage is taken from a poem called ‘a drop’. The poet of this poem is Mr. Ayodhya Singh Upadhyay ‘Hariyodh’.
Meaning :- A drop from the dock of clouds asked God what is written in his fate? Will she be able to get out and survive or will it get mixed up in the dust? She does not know whether she will burn in coals or fall on lotus flower parties? What is written in his fate?
Padyaansh ka Bhaavaarth
2.b. एक बूँद (ek boond)
लोग यों ही हैं झिझकते, सोचते
जबकि उनको छोड़ना पड़ता है घर
किन्तु घर का छोड़ना अक्सर उन्हें
बूँद लौं कुछ और ही देता है कर ।
संदर्भ :- यह पद्यांश ‘ एक बूँद’ नामक कविता से लिया गया है । इस कविता के कवि हैं श्री अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘ हरिऔध ‘|
भावार्थ : – इन पंक्तियों में कवि यह कहना चाहते हैं कि लोग अपना घर छोड़कर बाहर निकलते समय हिचकते हैं डरते हैं । लेकिन उनको डरने की आवश्यक्ता नहीं है क्योंकि उनको यह विश्वास होना चाहिए कि वे इस बूंद की तरह अच्छी जगह जाकर समाहित हो सकते हैं ।
Context :- This passage is taken from a poem called ‘a drop’. The poet of this poem is Mr. Ayodhya Singh Upadhyay ‘Hariyodh’.
Meaning: – In these lines, the poet wants to say that people are hesitant while leaving their house and go out. But they do not need to be afraid, because they should believe that they can go to a good place like this drop.
3. ऐ मालिक तेरे बन्दे हम (ai maalik tere bande ham)
ये अंधेरा घना छा रहा, तेरा इनसान घबरा रहा
हो रहा बेखबर, कुछ न आता नज़र,
सुख का सूरज छिपा जा रहा
है तेरी रोशनी में वो दम
जो अमावस को कर दे पूनम
संदर्भ : – यह पद्यांश ‘ ऐ मालिक तेरे बन्दे हम ‘ नामक कविता से लिया गया है । इस कविता के कवि हैं श्री भरत व्यास ।
भावार्थ : – कवि भगवान से प्रार्थना करते हैं कि सब जगह अंधेरा छा गया है और मनुष्य डर के मारे कुछ सोच नहीं पाता , उसे कुछ नहीं दिखता । जीवन का सुख मिटता जा रहा है । वह भगवान से प्रार्थना करता है कि भगवान अपनी शक्ति से इस अमावस्या रूपी अंधेरापन को पूर्णिमा में बदल दें । अंधकार को रोशनी में बदल दें ।
Context : – This passage is taken from a poem called ‘Aay Malik Tere Bande Hum’. The poet of this poem is Shri Bharat Vyas.
Meaning: – The poet prays to God that darkness has fallen everywhere and man cannot think of anything because of fear, he sees nothing. Life’s happiness is disappearing. He prays to God that with his power God transforms this dark moon-like darkness into a full moon. Turn darkness into light.
These Padyaansh ka Bhaavaarth hindi mein likhie / निम्नलिखित पद्यांश का भावार्थ हिन्दी में लिखिए is enough to learn for Madhyama Paper – 1.