Class 8 Letter Writing (पत्र लेखन)

Class 8 Letter Writing

पत्र लेखन – Patra Lekhan

Hello students I will sharing Letter Writing (पत्र लेखन) in Hindi and English

पत्र 1: आपके मोहल्ले में बच्चों के खेलने के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं हैं। नगर निगम के अध्यक्ष को पत्र लिखकर बाल उद्यान बनवाने की प्रार्थना कीजिए।

अ.ब.स
राम नगर
नई दिल्ली
दिनांक 04/04/25

सेवा में,
अध्यक्ष महोदय
नगर निगम
नई दिल्ली

विषय : मोहल्ले में बच्चों के खेलने के लिए उद्यान की व्यवस्था हेतु

माननीय महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं, अ.ब.स, राम नगर, नई दिल्ली का निवासी हूँ। हमारे मोहल्ले में बहुत सारे बच्चे रहते हैं और सड़कों पर खेलते हैं। सड़कों पर कई वाहन चलते हैं और बच्चों के लिए सड़कों पर खेलना खतरनाक है क्योंकि दुर्घटनाएँ हो सकती हैं और बच्चों को चोट भी लग सकती हैं।

हमारे मोहल्ले में बच्चों के खेलने के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं हैं। आपसे अनुरोध है कि हमारे मोहल्ले में एक बाल उद्यान बनवाएँ और खेल के सभी उपकरण जैसे झूले, स्लाइड आदि स्थापित करें। इससे बच्चे सुरक्षित खेल पाएँगे।

धन्यवाद ।

भवदीय
अ.ब.स
राम नगर
नई दिल्ली

Letter 1: There is no arrangement for children to play in your neighborhood. Write a letter to the municipal chairman requesting the construction of a children’s park.

A.B.C
Ram Nagar
New Delhi
Date: 04/04/25

To,
The Chairman
Municipal Corporation
New Delhi

Subject: Request for arrangement of a park for children in the neighborhood

Respected Sir,

With due respect, I, A.B.S, resident of Ram Nagar, New Delhi, would like to bring to your notice that many children live in our neighborhood and they play on the streets. Many vehicles run on the streets, and it is dangerous for the children to play there as accidents can happen and children can get injured.

There is no arrangement for children to play in our neighborhood. I request you to kindly construct a children’s park in our locality and install all the play equipment like swings, slides, etc., so that the children can play safely.

Thank you.

Yours sincerely,
A.B.C
Ram Nagar
New Delhi


पत्र 2: आपके मित्र के बड़े भाई का चयन भारतीय क्रिकेट टीम में हो गया है। इस सफलता के लिए अपने मित्र को बधाई-पत्र लिखिए ।

परीक्षा भवन,
अ . ब . स केंद्र,
क . ख . ग नगर,
दिल्ली ।

प्रिय राम,
नमस्ते ।

मुझे यह जानकर अत्यंत खुशी हुई कि आपके बड़े भाई का चयन भारतीय क्रिकेट टीम में हो गया है। यह बहुत बड़ी सफलता है और हमें गर्व है कि हम ऐसे अच्छे परिवार से जुड़े हैं। इस जीत के लिए मैं उन्हें और आपके परिवार को दिल से बधाई देता हूँ। यह उनकी मेहनत, लगन और खेल के प्रति प्यार का परिणाम है। मुझे यकीन है कि वे भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक शानदार खिलाड़ी साबित होंगे।

मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देता हूँ और आशा करता हूँ कि वे अपने करियर में और भी ऊँचाइयाँ छुएँगे।

आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएँ ।

आपका मित्र,
विक्रम

Letter 2: Your friend’s elder brother has been selected for the Indian cricket team. Write a congratulatory letter to your friend for this success.

Examination Hall,
A.B.C Centre,
K.K.G Nagar,
Delhi.

Dear Ram,
Namaste,

I am extremely happy to know that your elder brother has been selected for the Indian cricket team. This is truly a great achievement, and we are proud to be connected with such an inspiring family. I sincerely congratulate him and your family on this success. This is the result of his hard work, dedication, and love for the sport. I am sure he will prove to be a fantastic player for the Indian cricket team.

I wish him all the best for the future and hope that he reaches even greater heights in his career.

Best wishes to all of you.

Your friend,
Vikram


पत्र 3: बड़े भाई (भैया) के विवाह में शामिल होने के लिए मित्र को पत्र लिखिए।

परीक्षा भवन,
अ.ब.स. केन्द्र,
क.ख.ग नगर,
दिनांक 04/04/25

प्रिय राघव,
नमस्ते ।

तुम्हें यह जानकर प्रसन्नता होगी कि मेरे बड़े भाई श्री रवि कुमार का विवाह 25 दिसम्बर को होना निश्चित हुआ है। इस शुभ अवसर पर मैं तुम्हें सप्रेम आमंत्रित करता हूँ। मेरी इच्छा है कि विवाह के दो-तीन दिन पहले ही आ जाओ, ताकि विवाह के प्रबंध में मेरे साथ रहकर सहयोग दे सको ।

अपने माता-पिता को प्रणाम कहना ।

तुम्हारा मित्र,
आकाश कुमार

Letter 3: Write the letter to your friend inviting him to your brother’s marriage.

Examination Hall,
A.B.C Centre,
K.K.G Nagar,
Date: 04/04/25

Dear Raghav,
Namaste,

You will be pleased to know that my elder brother Mr. Ravi Kumar’s wedding has been fixed for 25th December. On this auspicious occasion, I warmly invite you. I wish that you arrive two or three days earlier so that you can stay with me and help with the wedding arrangements.

Convey my regards to your parents.

Your friend,
Akash Kumar


पत्र 4: विद्यालय के प्रधानाचार्य को शुल्क-मुक्ति के लिए प्रार्थना-पत्र।

सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
अ.ब.स. स्कूल
क.ख.ग. नगर
चेन्नई।

विषय: शुल्क-मुक्ति के लिए प्रार्थना-पत्र।

आदरणीय महोदय जी,

मैंने आपके विद्यालय से सातवीं कक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है। मेरे पिताजी को कम वेतन मिलने के कारण वे मेरा शिक्षण शुल्क देने में असमर्थ हैं।

अतः आपसे अनुरोध है कि मुझे शुल्क-मुक्ति प्रदान करें ताकि मैं अपनी पढ़ाई आगे जारी रख सकूँ।

धन्यवाद |

आपकी आज्ञाकारी छात्रा
य. र. ल.
कक्षा ______
अनुक्रमांक ______
दिनांक ______

Letter 4: Letter to the Principal requesting for fee concession.

To,
The Principal,
A.B.C. School
K.K.G. Nagar
Chennai.

Subject: Application for Fee Waiver

Respected Sir,

I have passed the seventh grade with first division from your school. Due to my father’s low income, he is unable to pay my tuition fees.

Therefore, I request you to kindly grant me a fee waiver so that I can continue my studies.

Thank you.

Your obedient student,
X.Y.Z
Class ______
Roll No. ______
Date ______


पत्र 5: आप ए-104, निर्माण अपार्टमेंट, विश्वास नगर, नई दिल्ली के निवासी हैं। अपने क्षेत्र में हाल ही में उत्पन्न हुए बिजली संकट की समस्या के समाधान हेतु विद्युत विभाग के अधिकारी को पत्र लिखिए।

सेवा में,
महाप्रबंधक,
विद्युत विभाग,
नई दिल्ली।

विषय – बिजली संकट की समस्या के समाधान हेतु

महोदय,

मेरा नाम अमित है तथा मैं विश्वास नगर, नई दिल्ली का निवासी हूँ। मैं आपका ध्यान अपने नगर में बार-बार बिजली कटने तथा कम वोल्टेज की समस्या की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। महोदय हमारे मुहल्ले में यह समस्या पिछले दो सप्ताह से है, जिसे अभी तक ठीक नहीं किया गया। बिजली की इस समस्या के कारण हमारे घर तथा ऑफिस के अधिकतर काम संपन्न नहीं हो पाते हैं। जिसके कारण हमें काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। घर तो घर सड़कों का भी यही हाल है, शाम होते ही सड़कों पर अँधेरा छा जाता है। जिसके कारण सड़कों पर असामाजिक तत्वों का इकट्ठा होना शुरू हो जाता है। इस कारण राहगीरों को भी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।

अतः आपसे अनुरोध है कि इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हमारे नगर / मोहल्ले में नियमित रूप से बिजली आपूर्ति का प्रबंधन करें। जिसके लिए हम नगरवासी आपके आभारी रहेंगे।

धन्यवाद

भवदीय
अमित
ए-104, निर्माण अपार्टमेंट
विश्वास नगर
नई दिल्ली

दिनांक : 01/08/2025


Letter 5:
You live at A-104, Nirman Apartment, Vishwas Nagar, New Delhi. Write a letter to the Electricity Department official regarding the recent electricity crisis in your area.

To,
The General Manager,
Electricity Department,
New Delhi

Subject: Regarding the solution to the electricity crisis

Respected Sir,

My name is Amit and I am a resident of Vishwas Nagar, New Delhi. I would like to draw your attention to the repeated power cuts and low voltage problems in our area. This issue has been persistent for the past two weeks and has not yet been resolved. Due to this electricity problem, most of our household and office work is hampered, causing a lot of inconvenience. Not just the houses, even the streets are affected. As soon as it gets dark, the streets plunge into darkness. This leads to anti-social elements gathering on the roads, creating trouble for pedestrians.

Therefore, I request you to kindly take all these issues into consideration and ensure regular power supply in our locality. We, the residents, shall remain grateful to you.

Thank you.

Yours sincerely,
Amit
A-104, Nirman Apartment
Vishwas Nagar
New Delhi

Date: 01/08/2025



पत्र 6:
अपने क्षेत्र में बढ़ते अपराधों की रोकथाम हेतु थानाध्यक्ष को पत्र लिखिए।

सेवा में,
थानाध्यक्ष महोदय
अ.ब.स. थाना
नई दिल्ली ।

विषय – अपराधों की रोकथाम हेतु

आदरणीय महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं आदर्श नगर क्षेत्र का निवासी हूँ और आपका ध्यान इस क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन बढ़ते अपराधों की ओर दिलाना चाहता हूँ। पिछले कुछ दिनों से आदर्श नगर इलाके में अपराधों की संख्या में निरंतर वृद्धि होती जा रही है। अभी कुछ दिन पूर्व दिन-दहाड़े एक घर में चोरी हो गई। महिलाओं को छेड़ना और चेन लूटना तो आम बात हो गई है। चारों ओर आतंक का माहौल है। इन हालातों को देखते हुए आम आदमियों का जीना मुश्किल हो गया है।

अतः आपसे निवेदन है कि इस क्षेत्र के निवासियों की परेशानियों को समझते हुए पुलिस की गश्त बढ़ाएँ तथा अपराधियों को शीघ्र गिरफ़्तार करके जनता को भयमुक्त करें। हम सभी आपके आभारी रहेंगे।

धन्यवाद ।

भवदीय,
परीक्षा भवन ।

दिनांक : 01/08/2025


Letter 6:
Write a letter to the police inspector regarding the prevention of increasing crimes in your area.

To,
The Police Inspector
A.B.C. Police Station
New Delhi

Subject: Regarding prevention of crimes

Respected Sir,

With due respect, I am a resident of Adarsh Nagar and I would like to draw your attention to the increasing crime rate in this area. Over the past few days, the number of criminal incidents has been rising. A few days ago, there was a theft in broad daylight. Eve-teasing and chain snatching have become common occurrences. There is an atmosphere of fear everywhere. In such circumstances, it has become difficult for ordinary people to live peacefully.

Therefore, I request you to increase police patrolling in the locality and take strict action to arrest the criminals at the earliest. We, the residents, will be grateful for your support.

Thank you.

Yours sincerely,
Pariksha Bhavan

Date: 01/08/2025